Murali Vijay, Murali Vijay retired from International cricket, Murali Vijay retirement: सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। अपने नोट में उन्होंने लिखा कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करता हूं। उन्होंने बीसीसीआई, तमिलनाडु क्रिकेट और चेन्नई सुपर किंग्स के प्रति आभार जताया। इसके अलावा उन्होंने साथी खिलाड़ी, कोच, फैंस और सपोर्ट स्टाफ को थैंक्यू कहा।
वह आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में साल 2018 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने अपना आखिरी वनडे 14 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था। वहीं 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।
शानदार यात्रा रही
अपनी पोस्ट में मुरली विजय ने लिखा, "आज, अत्यधिक आभार और विनम्रता के साथ, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी रूपों से रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं। 2002 से 2018 की मेरी यात्रा जीवन की सबसे शानदार रही। मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और केमप्लास्ट सनमार द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के लिए आभारी हूं।"
उन्होंने कहा, "मेरी टीम के सभी साथियों, कोचों, मेंटर्स और सहयोगी स्टाफ के लिए, आप सभी के साथ खेलना मेरे लिए एक परम सौभाग्य की बात रही है। मेरे सपने को हकीकत में बदलने में मदद करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। अंतरराष्ट्रीय खेल के उतार-चढ़ाव में मेरा समर्थन करने वाले क्रिकेट फैंस के लिए, पलों को हमेशा संजो कर रखूंगा। आप सभी के साथ बिताया और आपका समर्थन हमेशा मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।"
विजय ने लिखा, "अंत में मैं अपने परिवार और दोस्तों को मेरे करियर के दौरान बिना शर्त प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। वे मेरी रीढ़ रहे हैं। मेरा मानना है कि एक क्रिकेटर के रूप में यह मेरी यात्रा का अगला चरण है मेरे जीवन के इस नए अध्याय की प्रतीक्षा करें। मेरे सभी पूर्व साथियों और भारतीय क्रिकेट टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।"
इंटरनेशनल करियर
विजय ने अपने करियर में 61 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 105 पारियों में उन्होंने 38.28 की औसत और 46.29 के स्ट्राइक रेट से 3982 रन बनाए। क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में उनके नाम 15 अर्धशतक और 12 शतक है। 17 वनडे की 16 पारियों में 38 वर्षीय बल्लेबाज ने 21.18 की औसत और 66.99 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए। एकदिवसीय में उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है। वहीं 9 टी20 इंटरनेशनल की 9 पारियों में उन्होंने 18.77 की औसत और 109.74 के स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए। फटाफट फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रन है।
आईपीएल में प्रदर्शन
मुरली विजय आईपीएल के पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लीग में 2 में दो शतक लगाए। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 106 मुकाबले खेले। इस दौरान 25.93 की औसत और 121.87 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 2619 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। वह आखिरी बार आईपीएल 2020 में खेलते हुए नजर आए थे। इस सीजन उन्होंने 3 मैचों में 32 रन बनाए थे।
आईपीएल 2009: 4 मैच, 60 रन
आईपीएल 2010: 15 मैच, 458 रन
आईपीएल 2011: 16 मैच, 434 रन
आईपीएल 2012: 14 मैच, 336 रन
आईपीएल 2013: 15 मैच, 312 रन
आईपीएल 2014: 11 मैच, 207 रन
आईपीएल 2015: 11 मैच, 251 रन
आईपीएल 2016: 14 मैच, 453 रन
आईपीएल 2018: 1 मैच, 12 रन
आईपीएल 2019: 2 मैच, 64 रन
आईपीएल 2020: 3 मैच, 32 रन