इंग्लैंड के ताबड़तोड़ ओपनर एलेक्स हेल्स उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपने आप को लंबे समय से स्थापित करते आ रहे हैं l दुनिया भर की टी-20 लीग में खेल चुके हेल्स सबसे छोटे फॉर्मेट से खासा प्रभावित हैं कि अब उन्होंने सिर्फ टी-20 क्रिकेट में ध्यान देने की अपनी इच्छा जाहिर कर दी है। उनकी यह टिप्पणी अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक सवाल पूछे जाने पर आई।
एलेक्स हेल्स ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को टूर्नामेंट जिताने में एक अहम भूमिका निभाई। हालांकि हेल्स शुरुआती तौर पर टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अंतिम क्षणों में जॉनी बैरस्टो के चोटिल होने के कारण उनको टीम में जगह मिली।
"जब तक समय है, मैं अपना पूरा ध्यान टी-20 क्रिकेट पर रखना चाहता हूं। इस फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से मेरे गेम में अच्छी रफ्तार से सुधार आया है। फिल्हाल में पूरा ध्यान टी-20 पर रखना चाहता हूं और 50 ओवर क्रिकेट को लेकर भी सोच विचार करना होगा। मैं जानता हूं कि अगले साल वर्ल्ड कप भारत में है लेकिन इस वक्त मेरा पूरा ध्यान इस लीग पर है और फ्रेंचाइज क्रिकेट में है। आपको देखना होता है कि चीजें भविष्य में कैसी रहेंगी, आप उसको लेकर कुछ नहीं कह सकते" हेल्स ने एक स्टेटमेंट में बोला।
हेल्स फिल्हाल यूएई में होने वाली टी-20 लीग की तैयारी में जुटे हैं, जहां वह डैजर्ट वाइपर्स टीम का हिस्सा होंगे। हेल्स के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 काफी अच्छा रहा, उन्होंने 6 मैचों में 212 रन बनाए।
सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में भारत के खिलाफ हेल्स का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेली। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 182.97 का रहा और कप्तान बटलर के साथ 170 रनों की नाबाद साझेदारी का हिस्सा भी बने। उनकी इसी पारी के साथ भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया था।
इसके अलावा एलेक्स हेल्स इंग्लैंड के लिए तीन और वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं। 2012 वर्ल्ड कप में उन्होंने 94 रन, 2014 वर्ल्ड कप में 166 रन और 2016 वर्ल्ड कप में 66 रन बनाए। टी-20 इंटरनेशनल करिअर की बात करें तो एलेक्स हेल्स 75 मैचों में 30.96 की औसत और 138.36 के स्ट्राइक रेट से 2074 रन बना चुके हैं। इनमें 12 अर्धशतक तो 1 शतक भी शामिल है।