Namibia captain: जीत के बाद नामीबियाई कप्तान ने भरी हुंकार, बोले- टूर्नामेंट में अभी बहुत कुछ करना बाकी है

टी20 विश्वकप 2022 का पहला मैच आज श्रीलंका और नामीबिया के बीच सिमोंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Namibia captain: जीत के बाद नामीबियाई कप्तान ने भरी हुंकार, बोले- टूर्नामेंट में अभी बहुत कुछ करना बाकी है

T20 World Cup 2022, Sri Lanka vs Namibia, SL vs NAM, Gerhard Erasmus: टी20 विश्वकप 2022 का पहला मैच आज श्रीलंका और नामीबिया के बीच सिमोंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई। नामीबिया ने टी20 विश्वकप का पहला मैच 55 रन से अपने नाम किया। जीत के बाद नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस काफी भावुक नजर आए। 

कोच को दिया श्रेय

publive-image

जीत के बाद उन्होंने कहा, यह एक अतुल्य यात्रा रही है। पिछला साल हमारे लिए एक विशेष अनुभव था। इस पूर्र टूर्नामेंट में अभी काफी काम करना बाकी है। यह हमारे लिए ऐतिहासिक दिन रहा है। हमारे लिए टी20 विश्वकप 2022 का पहला दिन काफी खास रहा है। यहां से अब हम सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं। जीत का श्रेय पियरे (डी ब्रुइन) को जाता है। जिस तरह से उन्होंने हमें कोचिंग दी और एक जीतने वाली टीम बनाया। सीमित संसाधनों के साथ शायद ही कोई इतना कर पाता। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

publive-image

  • नामीबिया: माइकल वैन लिंगेन, दीवान ला कॉक, स्टीफ़न बार्ड, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान फ़्रीलिंक, जे जे स्मिट, डेविड विसे, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो।
  • श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, महेश तीक्षाना।
Latest Stories