New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इन दिनों त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला गया। इस मैच में NZ ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 16.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 131 रन बना दिए। सीरीज में यह न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने रविवार को बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था। माइकल ब्रेसवेल को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ना बाबर चले, ना रिजवान
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान 17 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। शान मसूद 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। 10वें ओवर की पहली गेंद पर शादाब खान का विकेट गिरा। उन्होंने 7 गेंदों पर 8 रन बनाए। इसके बाद बाबर आजम ने 16, हैदर अली ने 8, इफ्तिखार अहमद ने 27 और मोहम्मद नवाज 0 पर आउट हुए। आसिफ अली 25 और मोहम्मद वसीम जूनियर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी, मिशेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 और ईश सोढ़ी ने 1 विकेट चटकाया।
एलन ने जड़ी फिफ्टी
131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज फिन एलन और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 117 रन की साझेदारी हुई। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। एलन 42 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 1 चौका लगाया। इसके बाद पाकिस्तान गेंदबाज कोई भी विकेट नहीं ले सकते। कॉनवे 46 गेंदों पर 49 और कप्तान केन विलियमसन 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने एकमात्र विकेट चटकाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी।
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ब्लेयर टिकर।