T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों टी20 विश्वकप 2022 खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट अब अपने अंतिम दौर में है। सुपर-12 के 5 ही मुकाबले बचे हैं लेकिन अभी तक 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है। न्यूजीलैंड ने अपने सभी 5 मुकाबले खेल लिए हैं और टीम 7 अंकों के साथ ग्रुप 1 में टॉप पर है। ब्लैक कैप्स सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है।
ग्रुप 1 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के भी 5 अंक हैं और दोनों ही टीमों को अपना 1-1 मैच खेलना है। अगर यह टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीतकर 7 अंक प्राप्त भी कर लेती हैं तो नेट रनरेट के मामले में न्यूजीलैंड इनसे कहीं आगे है। ऐसे में विलियमसन की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर ही जाएगी।
आईसीसी टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन
आईसीसी टूर्नामेंट में बीते कुछ सालों से न्यूजीलैंड कंसिस्टेंट रही है। 2015 वनडे विश्वकप में ब्लैक कैप्स रनरअप रही थी। टी20 विश्वकप 2016 में न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंची थी। 2019 वनडे विश्वकप में न्यूजीलैंड रनरअप रही तो वहीं 2021 टी20 विश्वकप में भी विलियमसन एंड कंपनी रनरअप रही थी। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टी20 विश्वकप 2022 में भी न्यूजीलैंड लगभग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है।
2015 से आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
- 2015 वनडे विश्वकप: रनरअप
- 2016 टी20 विश्वकप: समीफाइनलिस्ट
- 2019 वनडे विश्वकप: रनरअप
- 2021 टी20 विश्वकप: रनरअप
- 2022 टी20 विश्वकप: सेमीफाइनल
2015 वनडे विश्वकप फाइनल
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेले गए इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड 45 ओवर में 183 रन बनाकर ढेर हो गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे और 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया था। शानदार गेंदबाजी के लिए जेम्स फॉकनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
2016 टी20 विश्वकप
टी20 विश्वकप 2016 का पहला सेमीफाइनल 30 मार्च को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया था। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का सफर यहीं थम गया था।
2019 वनडे विश्वकप फाइनल
2019 वनडे विश्वकप का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स, लंदन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम भी 50 ओवर में 241 रन बनाकर ढेर हो गई थी। इसके बाद बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था।
2021 टी20 विश्वकप फाइनल
टी20 विश्वकप 2021 का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लैक कैप्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे और 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया था। 50 गेंदों पर 77 रन की नाबाद पारी के लिए मिचले मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।