न्यूजीलैंड ने दिखाया अपना दम, सीरीज में की 1-1 से बराबरी

वेस्टइंडीज दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम ने बारबाडोस, ब्रिजटाउन के किंग्स्टन ओवल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम को हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। सीरीज का पहला मैच विंडीज टीम ने जीता था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विंडीज टीम को 50 रनों से मात दी।

author-image
By puneet sharma
न्यूजीलैंड ने दिखाया अपना दम, सीरीज में की 1-1 से बराबरी
New Update

वेस्टइंडीज दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम ने बारबाडोस, ब्रिजटाउन के किंग्स्टन ओवल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम को हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। सीरीज का पहला मैच विंडीज टीम ने जीता था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विंडीज टीम को 50 रनों से मात दी। 

न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए फिन ऐलन ने शानदार बल्लेबाजी की, वहीं टिम साउदी ने अच्छी गेंदबाजी की। न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में केन विलियमसन के स्थान पर टॉम लैथम ने कप्तानी की। 

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने चुनी गेंदबाजी 

publive-image

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड की टीम ने 48.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर फिन ऐलन ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए। वहीं दूसरे ओपनर गुप्टिल ने 3 रनों की पारी खेली, इसके अलावा इस मैच के कप्तान टॉम लैथम अपना खाता भी नहीं खोल सके। 

डेवोन कॉनवे ने 6 रनों की और ग्लेन फिलिप्स ने 9 रनों की पारी खेली, वहीं डेरल मिशेल ने 41 रनों की, सेंटनर ने नाबाद 26 रनों की, ट्रेंट बोल्ट ने 16 रन की, ब्रेसवेल 6 रनों की और टिम साउदी ने 4 रनों की पारी खेली। जबकि जिमी नीशम ने 1 रन बनाया। न्यूजीलैंड के डेरल मिशेल, सेंटनर और ट्रेंट बोल्ट ने कुछ रन जरूर बनाए, लेकिन वो अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। 

वेस्टइंडीज के लिए केविन सिनक्लेयर 4 विकेट, वहीं जेसन होल्डर ने 3 विकेट लिए, वहीं अकील हुसैन ने 2 विकेट हासिल किए। जबकि अलजारी जोसेफ ने 1 विकेट लिया। काइल मायर्स और यांनिक कारियाह को कोई सफलता नहीं मिली। पिछले मैच में वेस्टइंडीज के लिए डेव्यू करने वाले दोनों खिलाड़ियों केविन सिनक्लेयर और यांनिक कारियाह ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। 

जबाब में वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी

publive-image

212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम 35.3 ओवर में ही 161 रन बनाकर ऑउट हो गई। विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विंडीज के दोनों ओपनरों के जल्द विकेट गंवा दिए। उसके बाद आए बल्लेबाजों ने भी निराश किया और पूरी टीम 161 रनों पर ऑउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए यांनिक कारियाह ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली। वहीं उसके ओपनर काइल मायर्स बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि दूसरे ओपनर शाई होप 16 रन बनाकर आउट हुए।

वेस्टइंडीज के एस ब्रुक्स ने भी खाता नहीं खोला, वहीं कप्तान निकोलस पूरन ने 2 रनों की पारी खेली, इसके अलावा कार्टी ने 16 रनों की पारी खेली। जबकि ब्रेन्डन किंग 2 रन, अकील हुसैन 11 रन और जेसन होल्डर 0 रन पर ऑउट हुए। जबकि केविन सिनक्लेयर 3 रनों पर नाबाद रहे। एक समय उसका स्कोर 8 विकेट पर 72 रन था, फिर बल्लेबाजी करने आए अलजारी जोसेफ ने शानदार 49 रनों की पारी खेली, उन्होंने 52 रन बनाने वाले यांनिक कारियाह के साथ शतकीय सांझेदारी कर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।  

कीवी टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 3 और टिम साउदी ने 4 विकेट लिए, जबकि सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स के हिस्से में 1-1 सफलता आई। जिमी नीशम और ब्रेसवेल को विकेट लेने में सफलता नहीं मिली। न्यूजीलैंड के फिन ऐलन को उनकी शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

#t20cricket #West Indies Cricket #New Zealand Cricket
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe