Team India से पहले बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके थे सचिन तेंदुलकर, इस फिल्म में किया था काम

जी हां, ये एकदम सच कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का पहला डेव्यू टीम इंडिया में नहीं, बल्कि बॉलीवुड में हुआ था। भारतीय टीम में डेव्यू करने से पहले सचिन एक हिन्दी फिल्म में डेव्यू कर चुके थे। अपने जीवन में कई बार एड शूट कर चुके सचिन तेंदुलकर कुछ  फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।  

author-image
By puneet sharma
Team India से पहले बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके थे सचिन तेंदुलकर, इस फिल्म में किया था काम
New Update

जी हां, ये एकदम सच कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का पहला डेब्यू टीम इंडिया में नहीं, बल्कि बॉलीवुड में हुआ था। भारतीय टीम में डेब्यू करने से पहले सचिन एक हिन्दी फिल्म में डेव्यू कर चुके थे। अपने जीवन में कई बार एड शूट कर चुके सचिन तेंदुलकर कुछ  फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।  

कौन सी फ़िल्म में किया था सचिन ने डेब्यू 

publive-image

उन्होंने सन 1985 में रिलीज हुई हिन्दी फिल्म 'कभी अजनबी थे' में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। उस समय के कई क्रिकेटरों से सजी इस फ़िल्म में सचिन तेंदुलकर ने एक क्रिकेटर की ही भूमिका निभाई थी। इस फ़िल्म में हीरो की भूमिका भी उस समय के स्टाइलिश खिलाड़ी संदीप पाटिल ने निभाई थी। संदीप पाटिल ने इस फ़िल्म में संदीप नाम के क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी, जिसका एक्सीडेंट में पैर खराब हो जाता है। बाद में वो बच्चों को कोचिंग भी देता है, इनमें से एक बच्चे की भूमिका में सचिन तेंदुलकर भी थे। 

संदीप पाटिल ने उसी समय पहचान ली थी सचिन की प्रतिभा 

publive-image

बताया जाता है कि उसी शूटिंग के दौरान ही संदीप पाटिल ने बालक सचिन की प्रतिभा को पहचान लिया था। उन्होंने सचिन को शूटिंग के लिए लाने वाले दीपक मुरारकर से उनके बारे में पूछा, और उन्होंने उनसे सचिन के फुटवर्क की सराहना भी की थी। सचिन ने बाद में अपने ऊपर बनी फ़िल्म सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स, एमएस धोनी पर बनी फ़िल्म एम एस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया था।

इस फ़िल्म में कौन-कौन था

publive-image

विजय सिंह के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में संदीप पाटिल और सचिन तेंदुलकर के अलावा जानी मानी अभिनेत्री पूनम ढिल्लो, देवश्री राय, शक्ति कपूर, इफ्तिखार, रमेश देव, सीमा देव, राम सेठी, नरेंद्र नाथ, जावेद खान, बीरबल जैसे कलाकारों ने भी काम किया था। इसके अलावा उस समय भारतीय टीम के विकेट कीपर सैयद किरमानी ने इस फ़िल्म में एक विशेष भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सैयद किरमानी का रोल एक खतरनाक विलेन का था। इसके अलावा कई और क्रिकेटरों ने भी इस फिल्म में मेहमान कलाकार की भूमिका की थी। 
 

#sachin tendulkar #India Cricket #team india
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe