Pakistan vs England, PAK vs ENG 1st Test: इंग्लैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रन से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑलआउट होकर 657 रन बनाए।
जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 579 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी। मेजबान पाकिस्तान को दूसरी पारी में 343 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन पाक टीम 268 रन पर ही सिमट गई और इंग्लिश टीम ने 74 रन से मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
A WIN FOR THE AGES!! 🦁🦁🦁
🇵🇰 #PAKvENG 🏴 pic.twitter.com/r3QlEHwAXd
— England Cricket (@englandcricket) December 5, 2022
आखिरी दिन बनाने थे 263 रन
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए थे। सऊद शकील 24 और इमाम-उल-हक 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। मैच के आखिरी दिन जहां इंग्लैंड को जीत के लिए 8 विकेट चटकाने थे तो वहीं पाकिस्तान को 263 रन बनाने थे। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था, टी ब्रेक तक पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन था। लग रहा था पाक आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने पाक टीम के इन मंसूबों को नाकाम कर दिया।
Magic catch @JetJennings 😱#PAKvENG
— England Cricket (@englandcricket) December 5, 2022
पहली पारी का हाल
इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में चार बल्लेबाजों ने शतक लगाया। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 111 गेंदों पर 122, बेन डकेट ने 110 गेंदों पर 107, ओली पोप ने 104 गेंदों पर 108 और हैरी ब्रुक ने 116 गेंदों पर 153 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस शतकों की बदौलत मेहमान टीम ने 657 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 579 रन बनाए। मेजबाज टीम की ओर से तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़ा। अब्दुल्ला शफीक ने 203 गेंदों पर 114, इमाम-उल-हक ने 207 गेंदों पर 121 और कप्तान बाबर आजम ने 168 गेंदों पर 136 रन बनाए।
An absorbing game of Test cricket.
England win the first Test by 74 runs 🏏#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/Taj3TbnOhG
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 5, 2022
दूसरी पारी का हाल
इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। इस दौरान जैक क्रॉली ने 50, जो रूट ने 73 और हैरी ब्रुक ने 87 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 268 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम की ओर से इमाम-उल-हक ने 48, अजहर अली ने 40, सऊद शकील ने 76 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए।
Impressive stand between @ImamUlHaq12 and @saudshak to take us to stumps.
We move to Day 5️⃣ tomorrow 🏏#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/D3R45LNfo4
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 4, 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।