Pakistan vs England, PAK vs ENG 1st Test: इंग्लैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लिश कप्तान का यह फैसला सही साबित हुआ। आते ही इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। ऐसा लगा रहा था मानो जैक क्रॉली, बेन डकेट टेस्ट नहीं टी20 सीरीज खेल रहे हो।
20 ओवर में जड़े 141 रन
पहले 20 ओवर में जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने 141 रन जड़ दिए थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी हुई। 36वें ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लिश टीम को पहला झटका लगा। डकेट 110 गेंदों पर 107 रन बनाकर आउट हुए। अगले ही ओवर में इंग्लैंड का एक और विकेट गिरा। दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली 111 गेंदों पर 122 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाजों की इस तूफानी पारी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स ने कई फनी मीम शेयर कर पाकिस्तानी गेंदबाजों के मजे लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद।
- इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 1 से 5 दिसंबर- रावलपिंडी
- दूसरा टेस्ट: 9 से 13 दिसंबर- मुल्तान
- तीसरा टेस्ट: 17 से 21 दिसंबर- कराची