Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan, Pro Kabaddi League, PKL, PKL Final: प्रो कबड्डी लीग 2022 का फाइनल मुकाबला शनिवार को जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पल्टन के बीच खेला जाएगा। खिताबी मैच मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंडोर स्टेडियम में रात 8 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में अब तक जबरदस्त प्रदर्शन रहा। जयपुर 15 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर है तो वहीं पुनेरी 14 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने 22 में 15 मुकाबले जीते हैं, वहीं छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रॉ भी रहा है। दूसरी ओर पुनेरी पल्टन ने 22 में से 14 मैच जीते हैं, 6 में उन्हें हार मिली है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। पिंक पैंथर्स ने सेमीफाइनल में बेंगलुरु बुल्स को 49-29 से हराया था, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पुनेरी पल्टन तमिल थलाइवाज को 39-37 से मात दी थी।
जीतने वाली टीम को मिलेंगे 3 करोड़
वीवो प्रो कबड्डी का नौवां सीजन जीतने वाली टीम को 3 करोड़ कैश प्राइस, वहीं हारने वाली टीम को 1 करोड़ 80 लाख रुपये दिए जाएंगे। दोनों सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 90-90 लाख रुपये दिए जाएंगे। पांचवे और छठे नंबर पर रही टीमों को 45 -45 लाख रुपये दिए जाएंगे। फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर होगी, वहीं लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
Yeh intezaar khatam kahe nahi hota hai bey! 🙃
This is the only time we want precious time to pass by quickly, don't we? 😌 😅#vivoProKabaddi #FantasticPanga #vivoPKL2022Final #vivoProKabaddiFinal pic.twitter.com/C3YiUi4aJP
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 17, 2022
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
- जयपुर पिंक पैंथर्स: सुनील कुमार, दीपक, रेजा मीरबाघेरी, आशीष, अंकुश, नवनीत, साहुल कुमार, राहुल चौधरी, लकी शर्मा, भवानी राजपूत, वूसन केओ, नितिन चंदेल, अजीत वी कुमार, अर्जुन देशवाल, देवांक, नितिन पंवार, अभिषेक के.एस, राहुल गोरख धनवाड़े।
- पुनेरी पल्टन: फजल अत्राचली, आदित्य तुषार शिंदे, आकाश संतोष शिंदे, असलम मुस्तफा इनामदार, मोहित गोयत, पंकज मोहिते, हर्ष महेश लाड, बालासाहेब शाहजी जाधव, मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श, अलंकार कालूराम पाटिल, शुभम नितिन शेल्के, सोमबीर, बादल तकदीर सिंह, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, राकेश भल्ले राम, डी महेंद्र प्रसाद और गोविंद गुर्जर।