जय शाह के बयान के बाद, अब रमीज राजा ने भारत को दी 2023 वर्ल्ड कप बायकॉट की धमकी, कहा...

बीसीसीआई की तरफ से 18 अक्टूबर को मुंबई में हुई सालाना आम बैठक में यह फैसला लिया गया कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारत एक न्यूट्रल वेन्यू पर जोर देगा। बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया कि भारत एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। अब इसी बात पाकिस्तान बौखला गया है और वनडे वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस लेने की बात करने लगा है.

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
जय शाह के बयान के बाद, अब रमीज राजा ने भारत को दी 2023 वर्ल्ड कप बायकॉट की धमकी, कहा...

बीसीसीआई की तरफ से 18 अक्टूबर को मुंबई में हुई सालाना आम बैठक में यह फैसला लिया गया कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारत एक न्यूट्रल वेन्यू पर जोर देगा। बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया कि भारत एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। अब इसी बात पाकिस्तान बौखला गया है और वनडे वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस लेने की बात करने लगा है।

आपको बता दें, 2023 में जहां एशिया कप पाकिस्तान में होगा तो वहीं वनडे विश्वकप का आयोजन भारत में होगा। पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारत या तो टूर्नामेंट स्थानांतरित करने की मांग करेगा या फिर न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट कराने की मांग करेगा। हालांकि पीसीबी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से नाम वापस लेने की पाकिस्तान ने दी धमकी

publive-image

बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान पर पाकिस्तान की तरफ से अब तरह-तरह की बौखलाहट वाला रिएक्शन आना शुरू हो गया है। पहले शाहिद आफरीदी और अब पीसीबी और रमीज राजा से जुड़े सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान भी कड़े फैसले लेने को तैयार है।

पीटीआई की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और रमीज रजा से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि "पाकिस्तान भी कड़े फैसले लेने के लिए तैयार है, लेकिन हम आईसीसी और एसीसी के नियम का भी ख्याल रखेंगे। अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आता है तो हम भी भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले सकते हैं।"

23 अक्टूबर को मेलबर्न में भिड़ेगी दोनों टीमें

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 मैच की शुरुआत 22 अक्टूबर से शुरू हो रही है, अभी इसके क्वालीफ़ायर मैच खेले जा रहे हैं जिसमें श्रीलंका, वेस्टइंडीज, नामीबिया, यूएई, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड जैसी टीमें शामिल है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ खेल कर अपने इस टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी।

अब यह तय माना जा रहा है कि 2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छीन गया है, क्योंकि जय शाह बीसीसीआई सचिव के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल ACC के अध्यक्ष भी है। आपको बता दें, अगले साल पाकिस्तान में ही 2023 एशिया कप और 2025 में चैंपियंस ट्राफी होनी है। अब अगर इसे वहां से कही और शिफ्ट किया जाता है तो पाकिस्तान का बौखलाना स्वाभाविक है।

Latest Stories