एक कहावत तो सुनी होगी आपने, खिसियानी बिल्ली, खंभा नोचे। कुछ ऐसा ही हाल इस वक़्त पाकिस्तान के कुछ क्रिकेट फैन्स का हो रखा है। जो अब तक 23 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के पहले मैच में मिली बड़ी हार को पचा नहीं पा रहे हैं, और कभी अंपायर तो कभी आईसीसी को दोष दे रहे हैं।
इसी बीच पाकिस्तान से चलाई जा रही एक प्रोपेगेंडा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर नासिर हुसैन ने उस फेक ट्वीट को डिलीट करने की बात करते हुए अपने नाम पर चल रही झूठी खबर का भी खंडन किया है।
नासिर हुसैन का नाम लेते हुए यूजर ने किया फेक ट्वीट
वर्ल्ड कप में भारत के हाथों मिली 4 विकेट की हार के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ-तरफ से कई फेक प्रोपेगेंडा और झूठी खबरे चलाई जा रही है, जो यह दर्शाता है कि कैसे पाकिस्तान और उसके फैन्स भारत के हाथो मिली इस हार को अभी तक नहीं पचा पा रहे हैं।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, कि "नासिर हुसैन" के बयान के अनुसार, अंपायर ने आज भारत के पक्ष में कुछ अजीबो-गरीब फैसले दिए हैं, हमें चुप रहना चाहिए और आईसीसी और बीसीसीआई को नाराज नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: विराट कोहली की आतिशी पारी के बाद जोमेटो ने लिए पाकिस्तान के मजे
पूर्व क्रिकेटर के जवाब के बाद ट्वीट को किया डिलीट
वैसे तो आम-तौर पर बड़े सेलिब्रिटी या खिलाड़ी ऐसे ट्वीट या खुद के ऊपर हो रहे ट्रोल पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और इग्नोर कर देते हैं, लेकिन इस बार इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने इस फेक खबर को इग्नोर करना सही नहीं समझा और उस यूजर को जवाब दे दिया.
Probably best if you can delete this please .. it’s fake news and a fake quote and definitely not what a great game of cricket like todays deserves !! Thanks
— Nasser Hussain (@nassercricket) October 23, 2022
नासिर ने जवाब देते हुए लिखा, इसे आप डिलीट कर दे यही बेहतर होगा, ऐसा कुछ भी मैंने नहीं कहा है, यह झूठ है। जो आप कह रहे हैं वह आज के बेहतरीन मैच के बाद नहीं कहा जाना चाहिए। धन्यवाद।
यह भी पढ़ें : Ind Vs Pak: फ्री हिट पर बोल्ड हुए कोहली ने भागकर लिए 3 रन, अंपायर ने नहीं दी डेड बॉल; जानें क्या है ICC का नियम