MS Dhoni के संन्यास को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, ऋषभ पंत और ये शख्स पहले से ही जानता था सब कुछ

15 अगस्त, 2020 को एमएस धोनी (MS Dhoni)ने संन्यास का ऐलान किया था। इस खबर के सामने आते ही करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था। लेकिन अब लगभग ढ़ाई साल बाद माही के संन्यास से जुड़ी एक बड़ी बात सामने आई है। जी हां, मालूम चला है कि धोनी

author-image
By Sonam Gupta
New Update
MS Dhoni के संन्यास को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, ऋषभ पंत और ये शख्स पहले से ही जानता था सब कुछ

15 अगस्त, 2020 को एमएस धोनी (MS Dhoni) ने संन्यास का ऐलान किया था। इस खबर के सामने आते ही करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था। लेकिन अब लगभग ढ़ाई साल बाद माही के संन्यास से जुड़ी एक बड़ी बात सामने आई है। जी हां, मालूम चला है कि धोनी के संन्यास की बात पहले से ही विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पता थी।

ये भी पढ़ें- 2016 में टूट सकता था Virat-Dhoni का रिश्ता, Ravi Shastri ने किया बीच बचाव, किताब में हुआ बड़ा खुलासा

एमएस धोनी के संन्यास के बारे में जानते थे ऋषभ पंत

पहले माना जा रहा था कि MS Dhoni ने अचानक ही संन्यास लिया, लेकिन अब मालूम चला है कि इस बारे में ऋषभ पंत को पहले से ही पता था कि एमएस संन्यास लेने वाले हैं। असल में, ये खुलासा पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब कोचिंग 'बियॉन्ड माई डेज विद द इंडियन क्रिकेट' में किया है। श्रीधर ने बताया कि धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के रिजर्व डे के दिन ही उन्होंने इशारों ही इशारों में पंत को अपने संन्यास की बात बता दी थी। श्रीधर ने खुलासा किया,

"रिजर्व डे के दिन न्यूजीलैंड को कुछ ओवर खेलने थे, उसके बाद हमें अपनी पारी शुरू करनी थी। उस दिन मैच जल्दी शुरू होना था। ऋषभ ने महेंद्र सिंह धोनी को चाय के टेबल पर पूछा कि भैया कुछ लड़के अपने आप लंदन जाने का प्लान कर रहे हैं, क्या आप आओगे? इसपर धोनी ने जवाब दिया, नहीं ऋषभ मैं टीम के साथ अपनी आखिरी बस ड्राइव मिस नहीं कर सकता।"

publive-image

हमने किसी से नहीं शेयर की ये बात

आर श्रीधर ने अपनी किताब में आगे लिखा है कि,

"उन्होंने धोनी के सम्मान के लिए ये बात किसी को नहीं बताई। उन्होंने मुझपर भरोसा जताया और मैं अपना मुंह नहीं खोल सकता था। इसलिए मैंने ये बात ना तो रवि शास्त्री को बताई और ना ही भरत अरुण को। ये बात मैंने अपनी पत्नी को भी नहीं बताई।"

आईपीएल में एक्टिव हैं MS Dhoni

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने 2014 में टेस्ट और फिर 15 अगस्त 2020 में अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के साथ खेला गया सेमीफाइनल मैच, एमएस का आखिरी इंटरनेशनल मैच रहा। हालांकि अभी भी वह आईपीएल में एक्टिव हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : 'कुछ मत कहिए, बस मुस्कुराइए' रवींद्र जडेजा का ट्वीट हुआ वायरल, लोगों ने निकले अपने-अपने मायने

Latest Stories