इन दिनों पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा को अपने पड़ोसी देश भारत से कुछ ज्यादा ही लगाव हो गया है, या कहें तो उन्हें सुर्खियों में रहने की आदत सी हो गयी है. बात-बात में जब तक वो किसी भी मुद्दे को भारत से ना जोड़ दे तब तक उन्हें तसल्ली नही मिलती. कुछ ऐसा ही एक बार फिर रमीज राजा ने किया है. दरअसल पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत से बेहतर बताया है.
भारत से बेहतर है पाकिस्तान का सक्सेस रेट
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने रमीज राजा पर सनसनीखेज आरोप लगाये हैं, तनवीर अहमद का कहना है कि रमीज राजा जब से पीसीबी के चेयरमैन बने हैं तब से पाकिस्तान क्रिकेट को उन्होंने बर्बाद कर दिया है. उनके नेतृत्व में दुनियां में पाकिस्तान क्रिकेट की काफी जगहसाई हुई है.
तनवीर अहमद के इसी आरोप पर सफाई देते हुए एक पाकिस्तानी चैनल के माध्यम से रमीज राजा ने बिना किसी का नाम लिए अपने कार्यकाल में पाकिस्तान क्रिकेट की सफलता के आंकड़े सबके सामने रखे हैं जिसमे उनका कहना है कि वह जब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन बने है तब से अब तक पाकिस्तान का सक्सेस रेट 75% रहा है वहीं भारत का सक्सेस रेट 68% है.
रमीज राजा ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, "जब से मैं चेयरमैन बना हूं सितम्बर से लेकर अब तक हमारा जो क्रिकेट का सक्सेस रेट है वो 75प्रतिशत है, दुनियां में सबसे बेहतरीन हमारा रिकॉर्ड है. 24 मैच हम खेले हैं जिसमे 18 जीते हैं. इंडिया का 69 प्रतिशत है वो 30 या फिर 32 मैच खेले हैं. इंग्लैंड का सक्सेस रेट 45 प्रतिशत है. हम न्यूज़ीलैंड से भी आगे है. इन सब चीजों से हमारा क्रिकेट खड़ा हुआ है."
पाकिस्तान को बना दिया दुनिया की नंबर-1 टीम
पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद को इशारों ही इशारों में पीसीबी अध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा कि अगर पिछली पीसीबी के कार्यकाल पर नज़र डाले तो उनका सक्सेस रेट केवल 45% रहा है.
रमीज राजा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अगर पिछली पीसीबी के कार्यकाल पर नज़र डालें तो उनका सक्सेस रेट 45 प्रतिशत ही था. इस वक़्त हम केवल 8-9 महीनें में दुनिया की बेस्ट टीम है. ये मत भूलिए कि बाकी मुल्कों का क्रिकेट बजट पाकिस्तान से 20 गुना ज्यादा होगा. आपने अभी देखा होगा कि पड़ोसी मुल्क के मीडिया राइट्स बिके है. मगर हमनें उनको उन्हीं की गेम में मात दी है."
वर्ल्ड कप में भारत से जीतने के बाद फैंस का बढ़ा भरोसा
रमीज राजा ने कहा कि हमने भारत को वर्ल्ड कप में हराया उसके बाद से हमारी पाकिस्तान की टीम पर क्रिकेट फैन्स ने भरोसा करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, "ये बात तो आपको पता है कि जिस तरह से हमनें भारत को वर्ल्ड कप में हराया उसके बाद मार्केट में जो गर्मी आई कमर्शियल को लेकर वो शानदार है. इसके बाद इस टीम पर फैंस ने भरोसा करना शुरू कर दिया. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि हमारे 3-4 प्लेयर आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 में दुनिया के सामने खड़े हुए हैं."