Ranji Trophy 2022-23, sarfaraz khan century, Delhi vs Mumbai: रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई का मुकाबला दिल्ली से खेला जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को कुछ खास शुरुआत नहीं मिली।
टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई, लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 130 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। पिछली 23 पारियों में उनकी यह उनका 10वां शतक है। सेंचुरी के बाद सरफराज के कोच ने भी खुशी जाहिर की। उनका रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी सरफराज को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया। सभी को उम्मीद थी कि शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज को इस टीम में जगह मिलेगी, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद सरफराज ने अपने खेल को और बेहतर किया। दिल्ली के खिलाफ आज के मैच में उन्होंने 155 गेंदों पर 125 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के लगाए।
2019 से रणजी में सरफराज का प्रदर्शन
71*, 36, 301*, 226*, 25, 78, 177, 6, 275, 63, 48, 165, 153, 40, 59*, 134, 45, 5, 126*, 75, 20, 162, 15*, 28*, 125
मुकाबले का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को 12वें ओवर में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 35 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए। अगले ही ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई का दूसरा विकेट गिरा। अरमान जाफर ने 9 गेंदों पर 2 रन बनाए। 17वें ओवर की पहली गेंद पर टीम का तीसरा विकेट गिरा।
मुशीर खान ने 46 गेंदों पर 14 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 25 गेंदों पर 2 रन बनाए। उनके अलावा प्रसाद पवार ने 25 रन, शम्स मुलानी ने 39 रन, सरफराज खान ने 125 रन, तुषार देशपांडे ने 8 रन और मोहित अवस्थी ने 1 रन बनाया।