वापसी हो तो ऐसी: Jaydev Unadkat ने रचा इतिहास, दिल्ली के खिलाफ पहले ही ओवर में ली हैट्रिक

रणजी ट्रॉफी 2022-23 के तीसरे चरण में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने इतिहास रच दिया। दिल्ली के खिलाफ मैच के पहले ही ओवर में उन्होंने हैट्रिक ली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ध्रुव शौरी, वैभव रावल और दिल्ली के कप्तान यश धुल का विकेट चटकाया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
वापसी हो तो ऐसी: Jaydev Unadkat ने रचा इतिहास, दिल्ली के खिलाफ पहले ही ओवर में ली हैट्रिक

Delhi vs Saurashtra, Ranji Trophy, Jaydev Unadkat Hattrick: रणजी ट्रॉफी 2022-23 के तीसरे चरण में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने इतिहास रच दिया। दिल्ली के खिलाफ मैच के पहले ही ओवर में उन्होंने हैट्रिक ली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ध्रुव शौरी, वैभव रावल और दिल्ली के कप्तान यश धुल का विकेट चटकाया। उनादकट रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। दिल्ली के यह तीनों बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। इससे पहले इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के पहले ओवर में हैट्रिक ली थी।

12 गेंद में चटकाए 5 विकेट

उनादकट ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज ध्रव शौरी को बोल्ड किया। अगली ही गेंद पर उन्होंने वैभव रावल को कैच आउट कराया। ओवर की 5वीं गेंद पर सौराष्ट के कप्तान ने दिल्ली के कप्तान यश धुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। हालांकि जयदेव यहीं नहीं रुके। उन्होंने इसके बाद ललित यादव और लक्षय थरेजा को LBW किया। वहीं जोंटी सिद्धू को कैच आउट कराया। 

 

उनादकट की आंधी में उड़ी दिल्ली

दिल्ली के कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। जयदेव उनादकट की आंधी में आधी से ज्यादा दिल्ली की टीम उड़ गई। पहले ही ओवर में ध्रुव शौरी, वैभव रावल और यश धुल पवेलियन लौट गए। दूसरे ओवर में चिराग जानी ने आयुष बदोनी का विकेट चटकाया। तीसरे ओवर में एक बाद फिर उनादकट की तेज गेंदबाजी का कहर देखने को मिला। उन्होंने चौथी गेंद पर जोंटी सिद्धू को कैच आउट कराया और आखिरी गेंद पर ललित यादव को LBW किया। 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने लक्ष्य थरेजा को LBW आउट किया। 

12 साल बाद की थी वापसी

हाल ही में उनादकट ने 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका दिया गया था। दूसरे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला था, जबकि कुलदीप यादव को बाहर बैठाया गया था। बांग्लादेश की पहली पारी में उन्होंने 16 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। वहीं मेंजबान टीम की दूसरी पारी में उनादकट ने 9 ओवर में 17 रन खर्च कर 1 सफलता हासिल की थी। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में किया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सौराष्ट्र: जय गोहिल, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), चिराग जानी, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, समर्थ व्यास, प्रेरक मांकड़, पार्थ भुत, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, युवराज सिंह डोडिया, जयदेव उनादकट (कप्तान)।
दिल्ली: ध्रुव शौरी, यश धुल (कप्तान), जोंटी सिद्धू, आयुष बदोनी, वैभव रावल, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), ललित यादव, शिवांक वशिष्ठ, प्रांशु विजयरान, ऋतिक शौकीन, कुलदीप यादव।

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: टी20I में शानदार है हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड, बतौर कप्तान नहीं हारे हैं एक भी मैच

Latest Stories