Ravi Shastri ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया टी20 वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट टीमों का नाम

टी20 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 16 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा, वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी। ये हाई वोल्टेज मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। 

author-image
By Akhil Gupta
Ravi Shastri ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया टी20 वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट टीमों का नाम
New Update

टी20 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 16 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा, वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी। ये हाई वोल्टेज मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। 

टी20 विश्व कप के लिए भारत समेत कई टीमों को खिताबी जीत का फेवरेट माना जा रहा है। इनमें गत-विजेता ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के नाम शामिल है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आगामी टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। 

शास्त्री ने चुनी 4 टीमें 

publive-image

पूर्व भारतीय हेड कोच ने उन टीमों के नाम बताए हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं। मुंबई में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में शास्त्री ने कहा कि ''टीम इंडिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।''

शास्त्री ने पिछले साल की रनर-अप न्यूजीलैंड और वर्ल्ड जीतने की फेवरेट मानी जा रही साउथ अफ्रीका को इस लिस्ट से बाहर रखा। 

परेशानी में है टीम इंडिया 

publive-image

रवि शास्त्री ने अपनी पसंद की चार टीमों में टॉप पर भारतीय टीम को रखा। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया कई सवालों के बीच घिरी हुई है। बीसीसीआई ने अभी तक चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर टीम के साथ जुड़ेंगे और इनमें से किसी एक को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ा जाएगा। 

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी एशिया कप में चोटिल होने के कारण टी20 विश्व कप नहीं खेलेंगे। साथ ही पिछले कुछ समय टीम की गेंदबाजी भी अव्वल दर्जे की नहीं रही है। कमबैक के बाद हर्षल पटेल अभी तक अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल नहीं कर पाए हैं और भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म भी चिंता के घेरे में हैं। 

23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा 17 और 19 अक्टूबर को होने वाले वॉर्म अप मैचों में जरिए परफेक्ट इलेवन तलाशना चाहेंगे। 

अन्य टीमों का प्रदर्शन

publive-image

भारत के अलावा शास्त्री द्वारा चुनी गई बाकी की 3 टीमों (पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) की बात करें, तो पाकिस्तान ने हाल फिलहाल में काफी शानदार खेल दिखाया है। वहीं, इंग्लिश टीम भी लगातार दो टी20 सीरीज जीत कर टूर्नामेंट में प्रवेश करेगी। 

हालांकि, कंगारू टीम अपनी पिछली 3 में से दो टी20 सीरीज गंवा चुकी है। टीम को भारत दौरे के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदानों पर भी हार का सामना करना पड़ा।

#England Cricket Team #team india #ravi shastri #t20 world cup #Australia #Pakistan Cricket
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe