ऑस्ट्रेलिया की खराब हालत के बाद भी उसे फाइनल में देखने का ख्वाब सजा रहे हैं पोंटिंग, बोले..

टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले Ricky Ponting ने भविष्यवाणी की थी कि फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है। लेकिन टूर्नामेंट में फिलहाल कंगारु टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना भी आसान नहीं लग रहा है।

author-image
By Sonam Gupta
ऑस्ट्रेलिया की खराब हालत के बाद भी उसे फाइनल में देखने का ख्वाब सजा रहे हैं पोंटिंग, बोले..
New Update

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। जल्द ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम भी मिल जाएंगे। हालांकि इन सबके बीच मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के टॉप-4 में पहुंचने के चांसेस बेहद कम हैं। लेकिन दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) अभी भी अपनी भविष्यवाणी पर टिके हुए हैं और उनका मानना है कि फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला जाएगा। 

ऑस्ट्रेलिया-भारत को फाइनल में देखते हैं Ricky Ponting

publive-image

टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले Ricky Ponting ने भविष्यवाणी की थी कि फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है। लेकिन टूर्नामेंट में फिलहाल कंगारु टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना भी आसान नहीं लग रहा है। ऐसे में एक बार फिर Ricky Ponting ने कहा है कि उनके हिसाब से फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला जाएगा। आईसीसी कॉलम में लिखा, 

''ईमानदारी से कहूं तो कौन जानता है कि मेलबर्न में कौन खेलने जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया एक रास्ता खोज लेगा। दक्षिण काफी खतरनाक टीम है, लेकिन मैं कहूंगा जो मैंने शुरुआत में कहा है कि ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत फाइनल मैच है।''

ऑस्ट्रेलिया है टॉप-4 की रेस में बरकरार

publive-image

मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टॉप-4 की राह आसान नहीं है। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास 5 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। लेकिन अगर टीम को सेमीफाइनल की टिकट चाहिए, तो उसे अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से मैच को जीतना होगा। इतना ही नहीं इंग्लैंड VS श्रीलंका के बीच होने वाले मैच पर भी आरोन फिंच की टीम की नजर होगी और उन्हें इंग्लैंड के हारने की दुआं करनी होगी। जी हां, यदि ऐसा होता है, तभी ऑस्ट्रेलिया अंतिम चार में जगह बना सकेगा। 

ये भी पढ़े: T20 World Cup के बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिए संन्यास के संकेत, बोले- मैच के दौरान टीम का साथ छोडूंगा तो...

#team india #t20 world cup #Virat Kohli #टी-20-विश्व-कप #Ind Vs Aust #Aaron Finch
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe