मुंबई के अस्पताल में 3 घंटे चली ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी, जानें ताजा हेल्थ अपडेट

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के घुटने की मुंबई के अस्पताल में सर्जरी की गई। पीटीआई के अनुसार ''ऋषभ पंत की शुक्रवार को सफलतापूर्वक घुटना लिगामेंट की सर्जरी हुई, वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

author-image
By Rajat Gupta
मुंबई के अस्पताल में 3 घंटे चली ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी, जानें ताजा हेल्थ अपडेट
New Update

Rishabh Pant, rishabh pant health update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के घुटने की मुंबई के अस्पताल में सर्जरी की गई। पीटीआई के अनुसार ''ऋषभ पंत की शुक्रवार को सफलतापूर्वक घुटना लिगामेंट की सर्जरी हुई, वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। आगे की कार्रवाई और रिहैबिलिटेशन के बारे में डॉक्टर दिनशॉ परदीवाला सलाह देंगे। यह सर्जरी अंधेरी वेस्ट के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थ्रोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ परदीवाला की देखरेख में हुई।

publive-image

3 घंटे चला ऑपरेशन

पंत का यह ऑपरेशन 3 घंटे चला। विकेटकीपर बल्लेबाज को देहरादून से एयर एंबुलेंस द्वारा मुंबई ले जाया गया था। 30 दिसंबर 2022 को तड़के दिल्ली से रुड़की जाते वक्त पंत की कार दुघर्टना का शिकार हो गई थी। इसके बाद उन्हें रुड़की के ही एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से बाद में उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। पंत नए साल का सरप्राइज देने के लिए अपने घर जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी, इसके बाद कार में आग लग गई थी। गनीमत रही कि समय पहले क्रिकेटर इससे बाहर निकल आए थे। 

घर जा रहे थे क्रिकेटर

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के बाद पंत को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था। चोट के चलते उन्हें एनसीए में रिहैब की सलाह दी गई थी। हालांकि पहले पंत क्रिसमस मनाने दुबई गए, जहां उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ उन्होंने क्रिसमस सेलिब्रेट किया था। इसके बाद वह न्यू ईयर मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे। रुड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में उनकी कार डिवाइडर से टकराई थी। देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज के बाद बीसीसीआई ने उन्हें मुंबई शिफ्ट करने का फैसला लिया था। 

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: आखिरी टी20 में टूट सकता है रोहित का यह बड़ा रिकॉर्ड, चहल के पास भी इतिहास रचने का मौका

#INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #rishabh pant #India #Rishabh Pant Car Accident
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe