IND vs NZ: दूसरे टी20 में ओपनिंग करने आए पंत का नहीं चला बल्ला, देखें बतौर सलामी बल्लेबाज कैसा है रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

author-image
By Rajat Gupta
IND vs NZ: दूसरे टी20 में ओपनिंग करने आए पंत का नहीं चला बल्ला, देखें बतौर सलामी बल्लेबाज कैसा है रिकॉर्ड
New Update

India vs New Zealand, IND vs NZ, Rishabh Pant: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत की ओर से ईशान किशन और ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की। टी20 इंटरनेशनल में यह चौथी बार था जब पंत बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आए हों। हालांकि पंत रन बनाने के लिए संर्घष करते नजर आए और बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। 

बढ़ रहा था दबाव

विकेटकीपर बल्लेबाज ने 13 गेंदों पर 6 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 1 चौका भी लगाया। लगातार बढ़ रहे दबाव को देखते हुए पंत ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर टिम साउदी के हाथों कैच आउट हुए। पावरप्ले के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पंत पवेलियन लौटे। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। माउंट माउंगानुई में बारिश के चलते 7वें ओवर में मैच को रोकना भी पड़ा। 

publive-image

पंत का ओपनिंग रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में बतौर सलामी बल्लेबाज पंत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। उन्होंने 4 मुकाबलों में 15 की औसत से 60 रन बनाए हैं। इस दौरान पंत का सर्वाधिक स्कोर 26 रन है। उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 15 गेंदों पर 26, इंग्लिश टीम के खिलाफ ही 5 गेंदों पर 1, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 गेंदों पर 27 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 गेंदों पर 6 रन बनाए हैं। 

T20Is में बतौर ओपनर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

  • इग्लैंड के खिलाफ 2022 में: 15 गेंद, 26 रन
  • इग्लैंड के खिलाफ 2022 में: 5 गेंद, 1 रन
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 में: 14 गेंद, 27 रन
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 में: 13 गेंद, 6 रन

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला के रिश्ते पर शुभमन गिल ने किया बड़ा खुलासा, बताया साथी खिलाड़ी कैसे छेड़ते हैं

#INDIA CRICKET TEAM #rishabh pant #India #New Zealand #India vs New Zealand
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe