Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के रुड़की के करीब सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। पुलिस के मुताबिक पंत को झपकी लग गई, जिस कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना के कुछ सेकंड के भीतर ही उनकी कार में भीषण आग लग गई। गनीमत रही की तब तक शीशा तोड़कर विकेटकीपर बल्लेबाज बाहर निकल चुके थे। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद क्रिकेटर को देहरादून रेफर कर दिया गया। भारतीय क्रिकेटर के दिमाग और रीढ़ की MRI की गई थी, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है।
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पंत के दिमाग और रीढ़ की रिपोर्ट नॉर्मल है। उनके चेहरे पर भी कई चोटें आई थीं, ऐसे में उनकी प्लास्टिक सर्जरी भी की गई है। वहीं दर्द और सूजन के चलते टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है। ईएसपीएन की खबर के मुताबिक, देहरादून के मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उन्हें घुटने के लिगामेंट की चोट का संदेह जताया है। रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल ने शुक्रवार शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा था कि पंत की हालत स्थिर है।
बीसीसीआई की टीम करेगी इलाज
पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई भेजा जा सकता है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके लिगामेंट का इलाज करेगी। बोर्ड क्रिकेटर के इलाज में कोई ढील बरतना नहीं चाहता है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत के लिगामेंट का इलाज अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम करेगी। बीसीसीआई के डॉक्टर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों के संपर्क में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने मैक्स हॉस्पिटल को बता दिया है कि पंत के लिगामेंट की पूरी जिम्मेदारी अब बोर्ड की मेडिकल टीम की होगी।
विदेश भी भेजा जा सकता है
खबर के मुताबिक जल्द ही उन्हें मैक्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम मुंबई में ही उनके लिगामेंट की जांच करेगी। इसके बाद पता चल सकेगा कि उनकी चोट किस स्तर की है। तभी क्लियर होगा कि उन्हें इलाज के लिए विदेश भेजा जाएगा या नहीं। लिगामेंट में इंजरी होने पर जख्म भरने में काफी समय लग जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज को फिट होने में करीब 9 महीने का समय लग सकता है। ऐसे में वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।