Rishabh Pant के फैंस के लिए बुरी खबर, इस साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे विकेटकीपर बल्लेबाज!

पिछले साल के अंत में सड़क हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज इस साल अधिकांश समय क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।

author-image
By Rajat Gupta
Rishabh Pant के फैंस के लिए बुरी खबर, इस साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे विकेटकीपर बल्लेबाज!
New Update

Rishabh Pant, BCCI, Rishabh Pant injury update: पिछले साल के अंत में सड़क हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज इस साल अधिकांश समय क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। वह आईपीएल समेत कई बड़े टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई को दिए गए मेडिकल अपडेट में कहा गया है कि एक्सीडेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज के घुटने के सभी तीन की लिगामेंट्स को फाड़ दिया हैं। इनमें से दो को हाल ही में रिकंस्ट्रक्टिड किया गया। जबकि तीसरे की सर्जरी 6 हफ्ते बाद किए जाने की उम्मीद है। 

मुंबई में चल रहा इलाज

ऐसे में पंत कम से कम 6 महीने क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए चयन के लिए उनके फिट होने की संभावना काफी कम है। पिछले हफ्ते पंत के घुटने की सर्जरी हुई थी। नए साल से पहले पंत दिल्ली से रुड़की अपने परिवार को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे। रुड़की के पास उनका एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में क्रिकेटर का इलाज चला था। बाद में पंत को बीसीसीआई के कहने पर देहरादून से एयरलिफ्ट किया गया था। 

publive-image

एक और सर्जरी होगी

बीसीसीआई ने दुर्घटना और सर्जरी के बाद से तीन मेडिकल बुलेटिन जारी किए, जिनमें से एक में कहा गया है कि पंत के दाहिने टखने में भी चोट लगी थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, पंत के मामले में घुटने के सभी तीन लिगामेंट (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट, पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट और मेडियल कोलेटरल लिगामेंट, जो गति और स्थिरता के लिए जरूरी हैं) फट गए हैं। हाल ही में की गई सर्जरी में पीसीएल और एमसीएल दोनों का पुनर्निर्माण किया गया। पंत को अपना एसीएल फिर से बनाने के लिए एक और सर्जरी करानी होगी, लेकिन डॉक्टर इसके लिए आगे बढ़ने से पहले कम से कम छह सप्ताह तक इंतजार करेंगे।

6 महीने रहेंगे खेल से दूर

पंत को ठीक होने में कितना समय लगेगा इस पर डॉक्टरों के तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन बीसीसीआई और सिलेक्टर्स दोनों ने निष्कर्ष निकाला है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज कम से कम छह महीने के लिए बाहर हो जाएगा। पंत आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया था। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वह अनुपस्थित थे। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और आईपीएल भी नहीं खेल पाएंगे। 

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: मैच फिनिश करने के बाद बोले केएल राहुल, 'अलग-अलग तरह की चुनौतियों से मुझे मजा आता है'

#BCCI #rishabh pant
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe