Rishabh Pant को IPL नहीं खेलने पर भी मिलेगी पूरी सैलरी और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के 5 करोड़ रुपये? जानें क्या है BCCI का नियम

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे के बाद से ही अस्पताल में भर्ती हैं। देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उपचार के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था।

author-image
By Rajat Gupta
Rishabh Pant को IPL नहीं खेलने पर भी मिलेगी पूरी सैलरी और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के 5 करोड़ रुपये? जानें क्या है BCCI का नियम
New Update

IPL 2023, Rishabh Pant Health: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे के बाद से ही अस्पताल में भर्ती हैं। देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उपचार के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। जहां उनके घुटने की सर्जरी की गई। सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थ्रोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ परदीवाला की देखरेख में यह सर्जरी हुई थी। एक्सीडेंट के बाद पंत अब कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल 2023, एशिया कप 2023 और वनडे विश्वकप से चूक सकते हैं। 

पैसे मिलेंगे या नहीं

ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठना लाजमी है कि अगर पंत आईपीएल मिस करते हैं तो क्या उन्हें 16 करोड़ सैलरी मिलेगी। वहीं अगर वह भारत के लिए मुकाबले नहीं खेलते हैं तो क्या बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्टैक्ट के 5 करोड़ रुपये उन्हें दिए जाएंगे। तो इसका जवाब हैं हां, आईपीएल का 16वां सीजन नहीं खेलने पर भी पंत को पूरे 16 करोड़ रुपये मिलेगी, वहीं बीसीसीआई भी सेंट्रल कॉन्टैक्ट के चलते उन्हें 5 करोड़ रुपये देगा। 

publive-image

प्लेयर्स का होता है बीमा

बता दें कि बोर्ड के सेंट्रल कॉन्टैक्ट में शामिल प्लेयर्स का बीमा होता है। ऐसे में BCCI के नियम के अनुसार चोट के चलते IPL से बाहर होने पर खिलाड़ियों को पूरी सैलरी मिलती है। बीमा कंपनी इस राशि का भुगतान करती है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत 2022-23 के लिए बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड-A में हैं। ऐसे में उन्हें पूरे सीजन के 5 करोड़ रुपये भी मिलेंगे। आईपीएल 2022 से पहले चाहर भी पूरे सीजन से बाहर हो गए थे, हालांकि उन्हें पूरे सीजन के 14 करोड़ रुपये दिए गए थे। 

30 दिसंबर को हुआ एक्सीडेंट

30 दिसंबर 2022 को तड़के दिल्ली से रुड़की जाते वक्त पंत की कार दुघर्टना का शिकार हो गई थी। इसके बाद उन्हें रुड़की के ही एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से बाद में उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। पंत नए साल का सरप्राइज देने के लिए अपने घर जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी, इसके बाद कार में आग लग गई थी। गनीमत रही कि समय पहले क्रिकेटर इससे बाहर निकल आए थे। अभी उनका मुंबई में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: 'इसको बस IPL खेलना है...' जसप्रीत बुमराह की खराब फिटनेस पर भड़के फैंस, ट्विटर पर लगाई लताड़

#BCCI #dc #rishabh pant #IPL 2023 #Delhi Capitals #Rishabh Pant Car Accident
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe