IND vs NZ 1st ODI, India vs New Zealand, Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का व्हाइड बॉल क्रिकेट (वनडे और टी20) में फ्लॉप शो जारी है। वह पिछले कई मुकाबलों से लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने आखिरी बार 18 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गॉर्डन में अर्धशतक लगाया था।
इस मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने नाबाद 52 रन बनाए थे। वहीं वनडे में पंत ने 17 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में शतक जड़ा था। इस मैच में पंत ने नाबाद 125 रन बनाए थे। व्हाइड बॉल क्रिकेट की पिछली 10 पारियों में उन्होंने 163 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन रहा। इसके अलावा वह किसी भी मुकाबले में 30 या उससे ज्यादा रन तक नहीं बना सके।
फिर फेल हुए पंत
शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में भी पंत का फ्लॉप शो जारी रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेाजी करने आए पंत के पास एक बड़ी पारी खेलकर फॉर्म में आने का मौका था, लेकिन वह इसमें नाकाम रहे। उन्होंने 23 गेंदों पर 15 रन बनाए, इस दौरान पंत ने 2 चौके भी लगाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने 33वें ओवर में उन्हें बोल्ड किया।
व्हाइट बॉल क्रिकेट में पंत की पिछली 10 पारियां
- बनाम न्यूजीलैंड: 15 रन (वनडे)
- बनाम न्यूजीलैंड: 11 रन (टी20)
- बनाम न्यूजीलैंड: 6 रन (टी20)
- बनाम इंग्लैंड: 6 रन (टी20)
- बनाम जिम्बाब्वे: 3 रन (टी20)
- बनाम दक्षिण अफ्रीका: 27 रन (टी20)
- बनाम अफगानिस्तान: 20* रन (टी20)
- बनाम श्रीलंका: 17 रन (टी20)
- बनाम पाकिस्तान: 14 रन (टी20)
- बनाम वेस्टइंडीज: 44 रन (टी20)
ये भी पढ़ें: IND Vs NZ: पहले वनडे में श्रेयस अय्यर ने जड़ी फिफ्टी, MS Dhoni का यह खास रिकॉर्ड तोड़ा