ऋषभ पंत को लेकर आई बड़ी अपडेट, 2 हफ्ते बाद डिस्चार्ज होकर लौट सकते हैं घर

ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस वक्त Rishabh Pant अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन खबर आ रही है कि जल्द ही उन्हें छुट्टी मिल सकती है। मुंबई में हुई सफल सर्जरी के बाद रिपोर्ट्स के माध्यम से ये खबर मिली है कि पंत को 2 सप्ताह बाद

author-image
By Sonam Gupta
ऋषभ पंत को लेकर आई बड़ी अपडेट, 2 हफ्ते बाद डिस्चार्ज होकर लौट सकते हैं घर
New Update

ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस वक्त Rishabh Pant अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन खबर आ रही है कि जल्द ही उन्हें छुट्टी मिल सकती है। मुंबई में हुई सफल सर्जरी के बाद रिपोर्ट्स के माध्यम से ये खबर मिली है कि पंत को 2 सप्ताह बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। हालांकि अभी इस पर ऋषभ पंत या बीसीसीआई की ओर से पुष्टि नहीं हुई है। 

Rishabh Pant होंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों के मुताबिक ऋषभ पंत को 2 हफ्ते बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। इसके 2 महीने बाद वह रिहैब की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे। TOI के सूत्रों के मुताबिक,

''पंत के लिगामेंट की दो सफल सर्जरी हुई है। डॉक्टरों को उम्मीद है कि पंत की बाकी लिगामेंट इंजरी अपने आप ही ठीक हो जाएंगी। लिगामेंट को ठीक होने में 4 से 6 हफ्ते का वक्त लगता है। उसके बाद पंत के रिहैब का कार्यक्रम शुरू होगा। फिर उसके दो महीने बाद ये देखा जाएगा कि वो अभी खेल सकते हैं या नहीं। पंत जानते हैं कि ये एक जटिल प्रक्रिया है। इस दौरान उनकी काउंसलिंग भी होगी। उन्हें कम से कम 4 से 6 महीने का वक्त क्रिकेट खेलने में लगेगा।''

आईपीएल नहीं खेल सकेंगे पंत

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर को जब दिल्ली से घर की ओर रुड़की जा रहे थे, तब सुबह-सुबह उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हुआ था। शुरुआती इलाज के बाद पंत को एयरलिफ्ट कर मुंबई के अस्पताल लाया गया। जहां, उनके लिगामेंट की 2 सफल सर्जरी तो हो गई हैं। मगर, अभी भी पंत को पूरी तरह से फिट होने और मैदान पर उतरने में काफी वक्त लगने वाला है। ऐसे में ये तो तय है कि वह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे। इसके बाद भी वह मैदान पर कब लौटेंगे इसकी जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें- IPL 2023 में खेलेंगे या नहीं Rishabh Pant ? खुद सौरव गांगुली ने दी अपडेट

#rishabh pant #team india #Rishabh Pant Car Accident
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe