IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित

इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबला का आगाज हो गया है। तीसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से कंगारुओं के नाम रहा। पहले मेहमान टीम के गेंदबाज और फिर उनके बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को खूब छकाया। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित

इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबला का आगाज हो गया है। तीसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से कंगारुओं के नाम रहा। पहले मेहमान टीम के गेंदबाज और फिर उनके बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को खूब छकाया। 

मैच की शुरुआत भारत के टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के साथ हुई थी। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला उलटा पड़ गया और पूरी टीम 33.2 ओवर के खेल में मात्र 109 के स्कोर पर सिमट गई। 

ये भी पढ़ें- इंदौर में भी टीम इंडिया की जीत पक्की, होल्कर स्टेडियम में 100% है जीत का रिकॉर्ड

publive-image

रोहित ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड 

पहली पारी में किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला और विराट कोहली (22) टॉप स्कोरर रहे। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक अनचाहा कीर्तिमान भी स्थापित हो गया। दरअसल, पहली पारी में रोहित 23 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। 

रोहित ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। उनको एलेक्स कैरी ने स्टंप आउट किया। अपने इस विकेट के साथ ही रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय कप्तान भी बन गए, जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT)  में स्टंप आउट हुए हो। उनसे पहले BGT के इतिहास में कोई भी भारतीय कप्तान स्टंप आउट नहीं हुआ था।

दो कंगारुओं का नाम शामिल 

रोहित शर्मा से पहले ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी बतौर कप्तान BGT में स्टंप आउट हो चुके हैं। इनमें माइकल क्लार्क और ऑलराउंडर शेन वॉटसन का नाम शामिल है। दोनों खिलाड़ी 2013 के भारत दौरे पर बतौर कप्तान स्टंप आउट हुए थे। क्लार्क को मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के हाथों स्टंप आउट कराया था, जबकि वॉटसन दिल्ली में खेले गए चौथे मुकाबले में जडेजा और धोनी की जोड़ी का शिकार बने थे।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत टेस्ट सीरीज 1947/48 से खेली जा रही है, लेकिन इस टेस्ट सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नाम 1996/97 से मिला था।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, हेजलवुड के बाद डेविड वॉर्नर भी हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर

Latest Stories