T20 World Cup 2022, Rohit Sharma: टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक नजर आए। हेड कोच राहुल द्रविड़ उन्हें सांत्वना दी। इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली भी काफी दुखी नजर आए।
इस हार के साथ ही भारत का दूसरी बार टी20 विश्वकप जीतने का सपना टूट गया। इससे पहले साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने विश्वकप जीता था। अब रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच इस विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
Heartbreaking pictures from India's loss, this World Cup really felt close. 💔 pic.twitter.com/yq4ppLgXU1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 10, 2022
आज के मुकाबले का हाल
इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 170 रन बनाकर 10 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड 2016 के बाद एक बार फिर टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंच गई है। यहां पाकिस्तान और बटलर एंड कंपनी के पास एक बार फिर से टी20 चैंपियन बनने का मौका है।
पाक-इंग्लैंड के पास खिताब जीतने का मौका
पाकिस्तान ने साल 2009 में यूनिस खान की कप्तानी में टी20 विश्वकप जीता था। फाइनल में मैन इन ग्रीन ने श्रीलंका को मात दी थी। इससे पहले साल 2007 में टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्वकप विजेता बनी थी। अब पाकिस्तान तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है, ऐसे में उनके पास एक बार फिर विजेता बनने का मौका है। वहीं इंग्लैंड टी20 विश्वकप 2010 में चैंपियन बनी थी। 2016 विश्वकप में उन्हें वेस्टइंडीज के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बटलर के पास एक बार फिर अपनी टीम को चैंपियन बनाने का मौका है।
टी20 विश्वकप की विजेता टीम
- टी20 विश्वकप 2007: विजेता- भारत, रनरअप-पाकिस्तान
- टी20 विश्वकप 2009: विजेता- पाकिस्तान, रनरअप- श्रीलंका
- टी20 विश्वकप 2010: विजेता- इंग्लैंड, रनरअप- ऑस्ट्रेलिया
- टी20 विश्वकप 2012: विजेता- वेस्टइंडीज, रनरअप- श्रीलंका
- टी20 विश्वकप 2014: विजेता- श्रीलंका, रनरअप- भारत
- टी20 विश्वकप 2016: विजेता- वेस्टइंडीज, रनरअप- इंग्लैंड
- टी20 विश्वकप 2021: विजेता- ऑस्ट्रेलिया, रनरअप- न्यूजीलैंड
- टी20 विश्वकप 2022: पाकिस्तान और इंग्लैंड
खेल और राजनीति में हार जीत लगी रहती हैं। एक हार न किसी खिलाड़ी को न ही किसी राजनेता को कमजोर कर सकती। यह बात लोगों को समझना चाहिए हर मैच में जीत संभव नहीं हैं।#RohitSharma #KLRahul #Chokers #INDvENG #T20Iworldcup2022 #YuziChahal pic.twitter.com/RIrelNTlnH
— Pradeep Jain Aditya (@pradeepjain52) November 10, 2022
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: टूर्नामेंट से बाहर हुई भारतीय टीम, अब इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज