जिसका डर था वही हुआ... 9 साल में पहली बार एक कैलेंडर ईयर में एक भी शतक नहीं लगा सके Rohit Sharma

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा को बांग्लादेश के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। हिटमैन के बाहर होने के साथ ही ये साल भी उनके लिए समाप्त हो गया।

author-image
By Akhil Gupta
जिसका डर था वही हुआ... 9 साल में पहली बार एक कैलेंडर ईयर में एक भी शतक नहीं लगा सके Rohit Sharma
New Update

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा को बांग्लादेश के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। हिटमैन के बाहर होने के साथ ही ये साल भी उनके लिए समाप्त हो गया। 

इस साल टीम इंडिया के फुलटाइम कैप्टन बने रोहित के लिए 2022 कुछ खास नहीं रहा। पहले एशिया कप में टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई, फिर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 

सिर्फ कप्तानी में ही नहीं बल्लेबाजी में भी शर्मा फ्लॉप ही साबित हुए। इतना ही नहीं 2013 के बाद ये पहला ऐसा मौका रहा, जब एक कैलेंडर ईयर में रोहित शर्मा एक भी शतक ना लगे सके हो।

publive-image

9 साल बाद चूके रोहित 

इस साल भारतीय कप्तान ने 8 ODI मैच खेले और 41.50 की औसत से कुल 249 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 फिफ्टी निकली, लेकिन वह एक भी शतक ना बना सके। उनका सबसे बढ़िया स्कोर नाबाद 76 रन रहा। टेस्ट की बात करें तो वह 2022 में सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच खेल सके और 30 की औसत से 90 रन बनाए। 

फटाफट फॉर्मेट में भी हिटमैन के बल्ले से शतक नहीं देखने को मिला। 29 T20I मुकाबलों में रोहित ने 24.30 की औसत और 134.43 के स्ट्राइक रेट से 656 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 3 अर्धशतक देखने को मिले और उनका सबसे बढ़िया स्कोर 72 रन रहा।

2013 से हर साल जड़ा था शतक

2013 ये वो साल था, जिसने रोहित शर्मा के खेल को हमेशा-हमेशा के लिए बदलकर रख दिया। 2013 से हर साल उन्होंने लगातार रनों और शतकों की बारिश की। लेकिन अब ये सिलसिला टूट गया है। 

publive-image

2013 से 2021 तक हर साल जड़ा शतक (आंकड़े इंटरनेशनल क्रिकेट के हैं)

  • 2013- वनडे: 2, टेस्ट: 2, T20I: 0 = 4
  • 2014- वनडे: 1, टेस्ट: 0, T20I: 0 = 1
  • 2015- वनडे: 3, टेस्ट: 0, T20I: 1 = 4
  • 2016- वनडे: 2, टेस्ट: 0, T20I: 0 = 2
  • 2017- वनडे: 6, टेस्ट: 1, T20I: 1 = 8
  • 2018- वनडे: 5, टेस्ट: 0, T20I: 2 = 7
  • 2019- वनडे: 7, टेस्ट: 3, T20I: 0 = 10
  • 2020- वनडे: 1, टेस्ट: 0, T20I: 0 = 1
  • 2021- वनडे: 0, टेस्ट: 2, T20I: 0 = 2
  • 2022- वनडे: 0, टेस्ट: 0, T20I: 0 = 0*

IPL में भी रहे फेल 

publive-image

इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल 2022 भी अनुभवी ओपनर के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। पूरे सीजन 14 मुकाबलों में रोहित ने 19.14 की बेहद साधारण औसत और 120.18 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 268 रन बनाए। 2008 के बाद से ये पहला मौका रहा, जब किसी एक सीजन में रोहित शर्मा ने एक अर्धशतक तक ना जड़ा हो। 

ये साल तो रोहित के लिए वाकई में बहुत निराशाजनक रहा। उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल ना सिर्फ भारतीय कप्तान के लिए बल्कि टीम इंडिया और फैंस के लिए भी यादगार होगा।

ये भी पढ़ें- Lionel Messi को फीफा वर्ल्ड कप जीतते देख युवराज को याद आया 2011 वर्ल्ड कप, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

#ROHIT SHARMA #IPL #mumbai indians #team india
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe