IND Vs BAN: रोहित शर्मा ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा

भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी रविवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हुआ। सीरीज का पहला वनडे शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

author-image
By Rajat Gupta
IND Vs BAN: रोहित शर्मा ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा
New Update

IND vs BAN, IND vs BAN 1st ODI, rohit sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी रविवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हुआ। सीरीज का पहला वनडे शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 3 रन बनाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया। रोहित 31 गेंदों पर 27 रन बनाकर शाकिब अल हसन का शिकार बने। अपने इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।

publive-image

बनाया यह खास रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ 3 रन बनाते ही रोहित वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह मुकाम अजहरुद्दीन के नाम था। अजहरुद्दीन ने 334 मैच की 308 पारियों में 9378 रन बनाए हैं। वहीं रोहित ने 234 मैच की 224 पारियों में 9403 रन जड़े हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं। वहीं दूसरे पायदान पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, तीसरे पर सौरव गांगुली, चौथे पर राहुल द्रविड़ और 5वें पायदान पर एमएस धोनी हैं। 

वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर: 18426 रन
विराट कोहली: 12353 रन
सौरव गांगुली: 11221 रन
राहुल द्रविड़: 10768 रन
एमएस धोनी: 10599     रन
रोहित शर्मा: 9403 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन: 9378 रन

publive-image

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, एबादोत हुसैन।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।

ये भी पढ़ें: Virender Sehwag ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट को बताया अहम, टी20 को लेकर कही ये बात

#ROHIT SHARMA #INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #India #bangladesh cricket #BANGLADESH #India vs Bangladesh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe