‘अपनी स्टाइल में रोहित को खेलना चाहिए’, टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका से आई अहम सलाह

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज लांस क्लूजनर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को राय दी है कि वह तेज खेलने के बजाए अपना नेचुरल गेम खेलना चाहेंगे।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
‘अपनी स्टाइल में रोहित को खेलना चाहिए’, टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका से आई अहम सलाह

रोहित शर्मा, एक ऐसा नाम, जिनका दिन अगर अच्छा हो, तो वह विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों का दिन बिगाड़ सकते हैं। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज लांस क्लूजनर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को राय दी है कि वह तेज खेलने के बजाए अपना नेचुरल गेम खेलना चाहेंगे। 

अपनी स्टाइल में खेलें रोहित

publive-image

पिछले कुछ समय से मैदान पर देखा गया है कि रोहित शर्मा काफी तेज खेलने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके चलते कई बार वह जल्दी आउट हुए हैं। ऐसे में लांस क्लूजनर ने हिटमैन को सलाह देते हुए कहा, 

''मुझे नहीं पता है कि उन्हें अलग तरह से खेलने के लिए कहा गया है या फिर ऐसा लगता है। फैक्ट ये है कि पिछले कई मैचों से वो उस निंरतरता से रन नहीं बना पाए हैं। मेरी रोहित शर्मा को सलाह ये है कि वो जिस तरह से पहले खेलते थे उसी तरह से खेलें। उन्हें तेजी से रन बनाने की जरूरत नहीं है। वो पहले बहुत आसानी से काफी तेजी से खेलते थे और रन बनाते थे।''

संभलकर चाहिए खेलना

publive-image

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर चिंता का विषय बन चुका है। लेकिन अगर भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ हासिल करना है, तो यकीनन टॉप ऑर्डर को कमाल दिखाना होगा। क्लूजनर ने आगे कहा,

''आपके जो बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं उन्हें बहुत संभालकर रखना पड़ेगा। अगर पावरप्ले का फायदा उठाना है या फिर रन रेट बढ़ाना है तो फिर किसी और को ये जिम्मेदारी लेनी होगी। मेरे हिसाब से जिस तरह से रोहित शर्मा खेलते हैं वो एक मैच विनर हैं। उन्होंने कई सालों तक इसे साबित किया है। इसलिए रन रेट बढ़ाने की जिम्मेदारी किसी और बल्लेबाज को देनी होगी।''

इस साल प्रदर्शन 

publive-image

इस साल भारतीय कप्तान ने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25.71 की औसत और 142.48 के स्ट्राइक रेट के कुल 540 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 2 अर्धशतक देखने को मिले। ऑस्ट्रेलिया में खेले 9 T20I मुकाबलों में हिटमैन ने 26 की औसत से 181 रन बनाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पूरे देश को कप्तान रोहित शर्मा से बहुत उम्मीदें रहेंगी। फैंस जरूर चाहेंगे की हिटमैन अपनी कप्तानी में 15 साल से चले आ रहे टी20 विश्व कप जीतने के सपने को पूरा करें।

Latest Stories