IND vs BAN 2nd ODI: शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 5 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 266 रन ही बना सकी। चोट के कारण ओपनिंग करने नहीं आए रोहित शर्मा ने अंत में एड़ी चोटी का जोर लगाया लेकिन टीम इंडिया टारगेट से 6 रन पीछे रह गई। मैच के बाद टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई।
We fought hard till the end, but it was Bangladesh who won the 2nd ODI by 5 runs and clinch the series 2-0.
Scorecard - https://t.co/e77TiXcHlu #BANvIND pic.twitter.com/yjD9hu8m7I
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
अगला मैच नहीं खेलेंगे रोहित
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रोहित शर्मा अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। विशेषज्ञ से सलाह लेने के लिए वापस मुंबई जाएंगे। टेस्ट सीरीज में उनकी भागीदारी को लेकर निश्चित नहीं हूं। वहीं कुलदीप सेन और दीपक चाहर सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें मैदान से स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। दूसरी ओर तीन ओवर गेंदबाजी करने के बाद तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी मैदान से बाहर चले गए थे। वहीं कुलदीप सेन चोट के कारण दूसरे वनड के लिए उपलब्ध ही नहीं थे। उनकी जगह उमरान मलिक को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था।
Gets hit
Comes back for the team
Walks in at No.9 in a run-chase
Scores 51*(28) to get us close to the target
Take a bow captain! 🙌 🙌#TeamIndia | #BANvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/v47ykcbMce
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
टेस्ट सीरीज 14 से
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आखिरी वनडे 10 दिसंबर को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर के बीच चटोग्राम में और आखिरी टेस्ट 22 से 26 दिसंबर के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज खेलेंगे या नहीं इस पर भी अभी संशय बरकरार है।
Rahul Dravid: Rohit Sharma will miss the next game, fly back to Mumbai to consult an expert. Not sure about his participation in the Test series. Kuldeep Sen and Deepak Chahar are out of the series.#IndvBan #SportsYaari
— Manoj Dimri (@manoj_dimri) December 7, 2022
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (अभी तय नहीं), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।