ऋतुराज गायकवाड़ का बड़ा कमाल... विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा लगातार तीसरा शतक, फाइनल में भी की चौके-छक्कों की बारिश

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है। जहां महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने लगातार तीसरा शतक ठोक दिया है। फाइनल में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 131 गेंदों पर 108 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले।

author-image
By Akhil Gupta
ऋतुराज गायकवाड़ का बड़ा कमाल... विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा लगातार तीसरा शतक, फाइनल में भी की चौके-छक्कों की बारिश
New Update

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है। जहां महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने लगातार तीसरा शतक ठोक दिया है। फाइनल में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 131 गेंदों पर 108 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले।

इससे पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में भी गायकवाड़ ने तूफानी शतक जड़े थे। सेमीफाइनल में असम के खिलाफ उन्होंने 126 गेंदों पर 18 चौके और 6 छक्कों की मदद से 168 बनाए थे, जबकि क्वार्टर फाइनल उत्तर प्रदेश के खिलाफ उनके बल्ले से 159 गेंदों पर नाबाद 220 रन देखने को मिले थे।

याद दिला दें कि उत्तर प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में गायकवाड़ ने एक ओवर में लगातार 7 छक्के जड़ने का अद्दभुत वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। 

बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम 

फाइनल में शतक लगाने के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दरअसल, ऋतुराज विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 12 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय ओपनर रॉबिन उथप्पा (11) के नाम पर दर्ज था। 

ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं UP के शिवा सिंह, जिनके एक ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ दिए 7 छक्के

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • 12: ऋतुराज गायकवाड़
  • 11: अंकित बावने
  • 11: रॉबिन उथप्पा
  • 10: यशपाल सिंह
  • 9: अभिनव मुकुंद
  • 9: दिनेश कार्तिक
  • 8: शेल्डन जैक्सन
  • 8: एन जगदीसन

इस सीजन चौथा शतक 

publive-image

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में ऋतु का ये चौथा शतक है। नॉक-आउट मैचों में लगातार 3 शतक जड़ने से पहले रेलवेज के खिलाफ भी उन्होंने 123 गेंदों पर नाबाद 124 रन बनाकर महाराष्ट्र को 7 विकेट से जीत दिलाई थी। 

विजय हजारे के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक 

  • एन जगदीसन - 5 (2022)
  • विराट कोहली - 4 (2008-09)
  • पृथ्वी शॉ - 4 (2020-21)
  • ऋतुराज गायकवाड़ - 4 (2022)
  • ऋतुराज गायकवाड़ - 4 (2021-22)
  • देवदत्त पडिक्कल - 4 (2020-21)

महाराष्ट्र ने बनाए 248 रन

बात अगर निर्णायक मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 248 रन का स्कोर बनाया। ऋतुराज को छोड़ कोई अन्य खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा सका। सौराष्ट्र की ओर से युवा तेज गेंदबाज चिराग जानी ने 49वें ओवर में शानदार हैट्रिक ली। उन्होंने 49वें ओवर की पहली गेंद पर सौरभ नवाले, दूसरी गेंद पर राजवर्धन हैंगरगेकर और तीसरी पर विक्की ओस्तवाल को आउट किया। 

ये भी पढ़ें- इस खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं ऋतुराज! फेमस TV सीरियल्स में आ चुकी हैं नजर

#BCCI #csk #team india #Vijay Hazare Trophy 2022 #Vijay Hazare Trophy #Ruturaj Gaikwad
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe