अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महाराष्ट्र और असम के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है, जहां युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक बार फिर से बड़ा धमाका कर दिया है।
पिछले मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 159 गेंदों पर नाबाद 220 रन बनाने वाले गायकवाड़ ने सेमीफाइनल में असम के खिलाफ भी 126 गेंदों पर 168 रन की नायाब पारी खेली। 133.33 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 6 छक्के लगाए।
याद दिला दें कि उत्तर प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में गायकवाड़ ने एक ओवर में लगातार 7 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था।
Semi-Final 2 Innings Break - Brilliant centuries from Ruturaj Gaikwad (168) & Ankit Bawane (111) powers Maharastra to a formidable total of 351/7.
Scorecard - https://t.co/JRfdbj7BBe #MAHvASM #VijayHazareTrophy #SF2 pic.twitter.com/WXOwHp4ZMy
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 30, 2022
धमाकेदार फॉर्म में ऋतु
25 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा समय में बहुत ही धमाकेदार फॉर्म में हैं। विजय हजारे ट्रॉफी की पिछली 9 पारियों में उन्होंने 7 शतक जमाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। इस टूर्नामेंट की पिछली 9 पारियों में गायकवाड़ ने 192.5 के अविश्वसनीय औसत के साथ कुल 1155 रन बनाए हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज की इस फॉर्म ने टीम इंडिया के कई आउट फॉर्म खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम तो ओपनर और टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल का ही आता है।
इंटरनेशनल करियर पर एक नजर
ऋतुराज ने भारतीय टीम के लिए अभी तक केवल 10 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 9 T20I मुकाबलों में उन्होंने 17 की औसत और 123.85 के स्ट्राइक रेट से कुल 135 रन बनाए हैं। वहीं एकमात्र वनडे मैच में उनके बल्ले से 19 रन देखने को मिले थे।
अगले साल भारतीय सरजमीं पर एकदिवसीय वर्ल्ड कप खेला जाना है और अगर गायकवाड़ की फॉर्म इसी तरह रही तो टीम इंडिया की नई चयन समिति को जाहिर तौर पर उनके नाम पर भी विचार करना होगा।
ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं UP के शिवा सिंह, जिनके एक ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ दिए 7 छक्के