T20 World Cup 2022, SL vs UAE, Karthik Meiyappan hat-trick: टी20 विश्वकप 2022 के क्वालीफाइंग राउंड का छठा मुकाबला आज श्रीलंका और यूएई के बीच सिमोंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग में खेला जा रहा है। यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। यूएई गेंदबाजों के आगे टीम ने घुटने टेक दिए। इस मैच में यूएई के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने इतिहास रच दिए। वह टी20 विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं।
इन गेंदबाजों ने किया कमाल
HAT-TRICK ALERT 🚨
Karthik Meiyappan has picked up the first hat-trick of #T20WorldCup 2022 👏
📝 Scorecard: https://t.co/fl5JDbtRod
Head to our app and website to follow the action 👉 https://t.co/wGiqb2epBe pic.twitter.com/Vmfj2B4tkA
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 18, 2022
इससे पहले ब्रेट ली, कर्टिस कैंपर, वानिंदु हसरंगा और कगिसो रबाडा ने टी20 में हैट्रिक ली थी। ली ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ, कर्टिस कैंपर ने 2021 में नीरदलैंड के खिलाफ, वानिंदु हसरंगा ने 2021 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और रबाडा ने पिछले टी20 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। आज यूएई के कार्तिक ने श्रीलंका की पारी के 15वें ओवर में हैट्रिक ली। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजपक्षे, पांचवीं गेंद पर चरित असलंका और आखिरी गेंद पर कप्तान दासुन शनाका का विकेट चटकाया।
टी20 विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
- ब्रेट ली: 2007
- कर्टिस कैंपर: 2021
- वानिंदु हसरंगा: 2021
- कगिसो रबाडा: 2021
- कार्तिक मयप्पन: 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना।
यूएई: चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, काशिफ दाउद, वृत्य अरविंद (विकेटकीपर), आर्यन लकड़ा, बासिल हमीद, चुंदंगापॉयल रिजवान (कप्तान), अयान अफजल खान, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान।