Sam Curran, Suresh Raina, Chennai Super Kings, Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए शुक्रवार को कोच्चि में मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा। इसके लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। मोबाइल पर नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी। ऑक्शन से एक दिन पहले जियो सिनेमा ने मॉक ऑक्शन का आयोजन किया।
इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी ऑक्शन टेबल पर बैठे नजर आए, जिन्होंने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए प्लेयर्स पर बोली लगाई। मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने भी मॉक नीलामी में हिस्सा लिया। वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस ऑक्शन में बैठे नजर आए। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की टी-शर्ट भी पहन रखी थी।
सैम करन पर लुटाए पैसे
ऑक्शन में रैना ने इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को पर करोड़ों रुपये लुटा दिए। उन्होंने करन को सीएसके में लाने के लिए पूरा जोर लगाया और अंत में 19.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ऑलराउंडर को खरीद लिया। मॉक आक्शन के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि चेन्नई सैम करन को फिर से अपने पाले में करना चाहती है। इससे पहले आईपीएल 2020 औ 2021 में सैम करन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। करन आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने लीग के 32 मैच में 337 रन बनाए हैं और 32 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
5000 से ज्यादा रन बनाए हैं
सुरेश रैना ने इस साल आईपीएल से संन्यास लिया था। लीग के 15वें सीजन में वह अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, हालांकि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। उन्होंने अपने करियर में 205 आईपीएल मुकाबले खेले। इस दौरान रैना ने 32.51 की औसत और 136.76 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए। मिस्टर आईपीएल ने टूर्नामेंट में 39 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। नाबाद 100 रन लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 25 विकेट भी चटकाए हैं।