7 साल के करियर में 9 टी20 सीरीज में इंडिया का हिस्सा रहे हैं SANJU, 28 में से सिर्फ 16 मैचों में ही प्लेइंग 11 में मिला मौका

टीम इंडिया इस दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है, इसके बाद अब 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

author-image
By Rajat Gupta
7 साल के करियर में 9 टी20 सीरीज में इंडिया का हिस्सा रहे हैं SANJU, 28 में से सिर्फ 16 मैचों में ही प्लेइंग 11 में मिला मौका
New Update

NZ Vs IND, Sanju Samson: टीम इंडिया इस दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है, इसके बाद अब 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की। पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था।

वहीं अगले दो मुकाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। इसके बाद धवन की कप्तानी वाली वनडे टीम के पहले मैच में संजू को अंतिम 11 में मौका मिला। उन्होंने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए। इसी मैच में ऋषभ पंत ने 23 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। दूसरे वनडे में संजू को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया और दीपक हुड्डा की एंट्री हुई। 

publive-image

स्क्वॉड में जगह मिलती पर प्लेइंग 11 में नहीं

इसके बाद से ही संजू के फैंस नाराज हो गए। उनका कहना था कि छठे गेंदबाज के विकल्प के तौर पर अगर दीपक हुड्डा को चुना गया तो पंत को बाहर किया जाना था। बीते कई मुकाबलों से पंत खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। पहले वनडे में भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया था, लेकिन फिर भी दूसरे मैच में उन्हें ही मौका दिया गया। संजू के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उन्हें स्क्वॉड में तो शामिल किया गया लेकिन प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई। 

publive-image

7 साल पहले किया था डेब्यू

19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले संजू के करियर के 7 साल बीत चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक सिर्फ 16 ही T20I खेले हैं। संजू से बाद में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ईशान किशन और केएल राहुल भी उनसे ज्यादा T20I मुकाबले खेल चुके हैं।

आईपीएल फ्रेंचाइजी RR के कप्तान अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं। इन सीरीज में खेले गए 28 में से 16 मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया गया, वहीं 12 मुकाबलों में वह बेंच पर बैठे रहे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 टॉस के बिना ही रद्द हो गया था, ऐसे में पता ही नहीं चला कि संजू प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं या नहीं।

publive-image

पहली टी20 सीरीज

जुलाई 2015 में भारत नें जिम्बाब्वे का दौरा किया था। इस दौरे पर खेली गई दो टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में संजू ने अपना टी20 डेब्यू किया था। अपने पहले टी20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 24 गेंदों पर 19 रन बनाए थे। सीरीज के पहले टी20 में अक्षर पटेल, केदार जाधव, मनीष पांडे, संदीप शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी ने डेब्यू किया था। 

दूसरी टी20 सीरीज

डेब्यू मैच के बाद करीब 5 साल तक संजू को भारत के लिए एक भी टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका नहीं मिला। जनवरी 2020 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज से इस फटाफट फॉर्मेट में वापसी की। 3 मैचों की इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में वह बेंच पर ही बैठे रहे, वहीं आखिरी मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिली। अपने दूसरी टी20 मैच में संजू ने 2 गेंद पर 6 रन बनाए। 

तीसरी टी20 सीरीज

जनवरी 2020 में ही भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका मिला। सीरीज के चौथे मैच में उन्होंने केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की और 5 गेंदों पर 8 रन बनाए। वहीं पांचवें टी20 में वह 5 गेंदों पर 2 रन ही बना सके। 

चौथी टी20 सीरीज

दिसंबर 2022 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। सीरीज के पहले टी20 में संजू ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए। वहीं दूसरे टी20 में उन्होंने 10 गेंदों पर 15 और आखिरी मैच में 9 गेंदों पर 10 रन बनाए। 

5वीं टी20 सीरीज

जुलाई 2021 में भारत ने श्रीलंका का दौरा किया। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। पहले टी20 में संजू ने 20 गेंदों पर 27 रन बनाए। दूसरे टी20 में उन्होंने 13 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली और आखिरी मैच में खाता तक नहीं खोल सके।

छठी टी20 सीरीज

फरवरी 2022 में श्रीलंका भारत के दौरे पर आई। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। पहले टी20 में संजू का बल्लेबाजी का नंबर नहीं आया। दूसरे टी20 में उन्होंने 25 गेंदों पर 39 रन बनाए। आखिरी टी20 में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 12 गेंदों पर 18 रन बनाए। 

सातवीं टी20 सीरीज

इस साल जनवरी में टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आयरलैंड का दौर किया था। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। सीरीज के पहले मैच में संजू को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। वहीं दूसरे टी20 में उन्होंने 42 गेंदों पर 77 रन की तूफानी पारी खेली थी। 

आठवीं टी20 सीरीज

अगस्त 2022 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में सैमसन को बेंच पर बैठना पड़ा था। सीरीज के चौथे मैच में वह 23 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं आखिरी मुकाबले में उन्होंने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए थे। 

9वीं सीरीज

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस तक नहीं हो सका और मैच बारिश के कारण धुल गया। वहीं आखिरी दो मुकाबलों में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। दोनों ही मैच में ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर आखिरी 11 में शामिल हुए। 

ये भी पढ़ें: संजू से 2 साल बाद डेब्यू करने वाले पंत ने खेले हैं उनसे चार गुना ज्यादा टी20I मैच, सैमसन का स्ट्राइक रेट बेहतर

#INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #sanju samson #India #New Zealand #India vs New Zealand
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe