टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर अब 3 साल बाद इस फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे संजू सैमसन, संभालेंगे इस टीम की कमान

भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौका नहीं दिया गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने टी20 और वनडे टीम में जगह दी गई थी।

author-image
By Rajat Gupta
टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर अब 3 साल बाद इस फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे संजू सैमसन, संभालेंगे इस टीम की कमान
New Update

Sanju Samson: भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौका नहीं दिया गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने टी20 और वनडे टीम में जगह दी गई थी। हालांकि उन्हें एक भी टी20 खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं सिर्फ पहले वनडे में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था। ऐसे में टीम से बाहर चल रहे संजू सैमसन ने खुद को रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध बताया था। अब वह इस टूर्नामेंट में केरल की कमान संभालेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला था।

publive-image

श्रीलंका दौरे पर मिल सकता मौका

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर संजू एक बार फिर अपने आप को साबित करना चाहेंगे। उनकी कोशिश टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। टूर्नामेंट के लिए संजू ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। संजू के अलावा सूर्यकुमार यादव भी मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सूर्या को बांग्लादेश दौरे के लिए आराम दिया गया है। वहीं वह रणजी में अच्छा प्रदर्शन कर टेस्ट डेब्यू की राह भी तलाशेंगे। न्यूजीलैंड दौरे के दौरान कप्तान शिखर धवन ने कहा था, संजू हमारे कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठते हैं। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रीलंका दौरे पर संजू को मौका मिल सकता है।

संजू का अब तक करियर

संजू सैमसन ने 2015 में टी20 और 2021 में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 10 पारियों में उन्होंने     66.00 की औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 21.14 की औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। फटाफट फॉर्मेट में सजू ने 1 फिफ्टी भी जड़ी है। 

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN 3rd ODI: आखिरी वनडे के लिए कुलदीप यादव को टीम इंडिया में मिला मौका, KL संभालेंगे टीम की कमान

#INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #sanju samson #India #Ranji Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe