इन दिनों खिलाड़ियों की शादी का सीजन चल रहा है। हाल ही में भारत और पाकिस्तान में कई खिलाड़ियों की शादी हुई है। इनमें भारत के केएल राहुल, अक्षर पटेल, शादाब खान, हारिस राउफ और शान मसूद जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की भी अगले महीने की शादी है। पाकिस्तान के खिलाड़ी शान मसूद का 27 जनवरी को रिसेप्शन था, जिसमें कई खिलाड़ी साबित हुए।
शान मसूद के रिसेप्शन में शामिल होने वालों में हाल ही में लंबे समय बाद पाक टीम में वापसी करने वाले सरफराज अहमद भी शामिल हुए। सरफराज ने मसूद को शुभकामनाएं अपनी आवाज में बॉलीवुड मूवी का गाना गाकर दीं। वहां मौजूद लोगों को सरफराज का ये अंदाज बहुत पसंद आया। उनके गाने का वीडियो वायरल हो गया है, लोगों को ये पसंद भी आ रहा है। कॉग उनके इस वीडियो पर खुश होकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल और आथिया शेट्टी बंधे विवाह के बंधन में, सिलेब्रिटीज ने दी बधाई, सामने आई तस्वीरें
सरफराज ने मसूद के लिए गाया गाना
Sarfaraz Ahmed and his singing ability, this time for Shan Masood ❤️pic.twitter.com/TpbUQDwvGB
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 27, 2023
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने शान मसूद के शादी समारोह में पहुंच कर वहां उनको मुबारकबाद गाना गाकर दी। उन्होंने अपने गाने से प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए। उन्होंने हिंदी फिल्म 'हां मैंने भी प्यार किया है' के मशहूर गाने 'मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी, सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी' गाकर प्रोग्राम की रौनक बढ़ा दी।
Ma Sha Allah bohot Mubarak ho @SarfarazA_54 🥹♥️. #SarfarazAhmad pic.twitter.com/RI1tpVfHXj
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) January 22, 2023
सरफराज को गाने का शौक भी है, उन्हें पहले भी कई बार गाते हुए देखा गया है। सरफराज के गानों को लोग खूब पसंद करते हैं, उनके कुछ वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं। इन वीडियोज पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी राय दी है।
ये भी पढ़ें: शादाब खान ने पाक कोच की बेटी के साथ किया निकाह, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
पहले भी गा चुके हैं कई क्रिकेटर गाना
सरफराज ने पहले भी कई और क्रिकेटर भी गा चुके हैं, हाल ही में भारत के सरफराज खान का गाते हुए वीडियो सामने आया है। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को भी अनेकों अवसरों पर मधुर आवाज में गाना गाते हुए देखा गया है, उनकी गानों की एल्बम भी आ चुकी है। इसी तरह सुरेश रैना भी एक मूवी में गाना गा चुके हैं। इसी तरह पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का गाने का शौक किसी से छिपा नहीं है।