ईरानी कप में सरफराज खान ने जड़ा शतक, रेस्ट ऑफ इंडिया बड़ी बढ़त की ओर

ईरानी कप 2022 आज 01 अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ है, जो 05 अक्टूबर तक राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस एकलौते टेस्ट मैच में सौराष्ट्र का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया से हो रहा है.

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
ईरानी कप में सरफराज खान ने जड़ा शतक, रेस्ट ऑफ इंडिया बड़ी बढ़त की ओर

ईरानी कप 2022 आज 01 अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ है, जो 05 अक्टूबर तक राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस एकलौते टेस्ट मैच में सौराष्ट्र का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया से हो रहा है. इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से उमरान मलिक, कुलदीप सेन और मुकेश कुमार ने जबरदस्त गेंदबाजी किया है.

तो वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से सरफराज खान ने शतकीय पारी खेलकर एक बार फिर अपने बल्ले की गूंज चयनकर्ताओं के कानो तक तो पहुंचा ही दिया है. बहरहाल, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रेस्ट ऑफ इंडिया ने सौराष्ट्र पर 107 रन की बढ़त बना ली है.

पहली पारी में नहीं चले सौराष्ट्र के शेर

publive-image

ईरानी ट्राफी के इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीत कर सौराष्ट्र की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था, लेकिन किसे पता था, वर्तमान की रणजी ट्राफी विनर सौराष्ट्र की टीम इस कदर ढह जाएगी कि 100 रन बनाना भी टीम के लिए मुश्किल हो जाएगी, और पूरी टीम पहली पारी 24.5 ओवर में ही 98 रन पर ऑल-आउट हो जाएगी.

रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से इस मुकाबले में मुकेश कुमार ने 4 विकेट, कुलदीप सेन ने 3 विकेट और टीम इंडिया के नए उभरते तेज गेंदबाज उमरान मालिक ने भी 3 विकेट लिए, सौराष्ट्र की तरफ से अर्पित वसावडा ने 22 रन, धर्मेन्द्र सिंह जडेजा ने 28 रन की पारी खेली.

रेस्ट ऑफ इंडिया एक बड़ी बढ़त की तरफ 

publive-image

सौराष्ट्र की टीम को सस्ते में निपटाने के बाद रेस्ट ऑफ इंडिया ने एक बड़ी बढ़त अब सौराष्ट्र के ऊपर पर बना लिया है, पहले दिन का खेल खत्म होने तक रेस्ट ऑफ इंडिया ने 49 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिया है. सरफराज खान 126 बॉल पर 19 चौके और 2 छक्के की मदद से 125* रन बनाकर नाबाद है.

तो उनका साथ दे रहे हनुमा विहारी 145 बॉल पर 62* रन बनाकर नाबाद लौटे हैं, विहारी ने अपने इस पारी में 9 चौके और 1 छक्के जड़े हैं. आपको बता दे, रेस्ट ऑफ इंडिया की 4.5 ओवर में 18 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर जाने के बाद सरफराज खान और हनुमा विहारी के बीच चौथे विकेट के लिए 187* रन की नाबाद साझेदारी हुई है.

कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

publive-image

सौराष्ट्र प्लेइंग 11 : हार्विक देसाई, स्नेल पटेल (विकेट कीपर), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैकसन, अर्पित वसावडा, प्रेरक मांकड़, चिराग जानी, जयदेव उनादकट (कप्तान), धर्मेन्द्र सिंह जडेजा, पार्थ भट, चेतन साकरिया

रेस्ट ऑफ इंडिया प्लेइंग 11 : मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, यश धुल, हनुमा विहारी (कप्तान), सरफराज खान, श्रीकर भरत (विकेट कीपर), जयंत यादव, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, कुलदीप सेन, उमरान मलिक

Latest Stories