यूएस ओपन 2022 अब अपने अंतिम चरण में बढ़ चला है। इस बार के यूएस ओपन को सेरेना विलियम्स की विदाई के लिए याद रखा जाएगा। इस साल उन्होंने अपना अंतिम ग्रैंडस्लैम खेला है। अब महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स कोर्ट पर दिखाई नहीं देगीं। आखिरकार उन्होंने अपने दो दशक से ज्यादा लंबे करियर को अलविदा कह दिया।
सेरेना विलियम्स अपने अंतिम यूएस ओपन में तीसरे दौर में हार कर बाहर हो चुकी हैं, इसी के साथ ही उन्होंने अपने लंबे करियर को अलविदा कह दिया। बढ़ती उम्र, खराब फिटनेस और फॉर्म के बावजूद भी वो हार मानने को तैयार नहीं थीं। उम्र के इस पड़ाव भी उन्होंने हथियार नहीं डाले थे, लेकिन अब उन्होंने इस लंबी यात्रा को खत्म करने का निर्णय ले लिया। 40 वर्षीय टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना ने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं।
इस साल यूएस ओपन में यूं रहा सेरेना का सफर
अपने अंतिम यूएस ओपन में उन्होंने पहले दौर में डी कोविनिक को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, से हराया। जबकि दूसरे दौर में उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त ए कोंटावेइट को 3 सेटों में हरा कर खिताब जीतने की उम्मीद जगा दी थीं। उन्होंने कोंटावेइट को 7-6, 2-6, 6-2, से हराया।
लेकिन तीसरे दौर में ए टोमीयांविच ने कड़े संघर्ष के बाद उन्हें तीन सेटों में 7-5, 6-7, 6-1, से हरा कर बाहर कर दिया। इसी के साथ ही सेरेना का रिकॉर्ड 24वां खिताब जीतने का सपना टूट गया।
कुछ ऐसा रहा सेरेना का करियर
अपने शानदार करियर के दौरान 23 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले सेरेना पहली बार 1999 में यूएस ओपन टूर्नामेंट जीती थीं। वहीं अंतिम बार वो ऑस्ट्रेलियन ओपन में 2017 में जीतीं थीं। सेरेना ने ग्रैंडस्लैम में ऑस्ट्रेलियन ओपन में 7 बार खिताब अपने नाम किया। उन्होंने साल 2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017 में जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।
वहीं फ्रेंच ओपन में वो 3 बार खिताब अपने नाम करने में सफल रहीं। उन्होंने साल 2002, 2013, 2015 में ये मुकाम हासिल किया था, इसी तरह विम्बलडन में उन्होंने 7 बार खिताब अपने नाम किया। उन्होंने साल 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016 में जीत हासिल की, वहीं यूएस ओपन में उन्होंने 6 बार जीत हासिल की। उन्होंने साल 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014 में खिताब अपने नाम किया था।