शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद शमी से लिए गेंदबाजी के टिप्स, बताया उन्हें अपना आदर्श और गुरु

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किए जा चुके हैं। टीम में आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल खेले गए पहले मैच खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंतिम ओवर डाला था, इस ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने भारत को जीत दिला दी। अपने इस एक ओवर में 3 विकेट निकाल कर उन्होंने अपनी उपयोगिता एक बार फिर साबित कर दी। 

author-image
By puneet sharma
New Update
शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद शमी से लिए गेंदबाजी के टिप्स, बताया उन्हें अपना आदर्श और गुरु

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किए जा चुके हैं। टीम में आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल खेले गए पहले मैच खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंतिम ओवर डाला था, इस ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने भारत को जीत दिला दी। अपने इस एक ओवर में 3 विकेट निकाल कर उन्होंने अपनी उपयोगिता एक बार फिर साबित कर दी। 

मोहम्मद शमी एक बहुत शानदार गेंदबाज हैं, इसमें कोई शक वाली बात नहीं है। उनकी काबलियत का लोहा सारी दुनिया मानती है। पाकिस्तान के नंबर 1 गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बताया कि वो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी से बहुत प्रभावित हैं, और वो उन्हे अपना आदर्श मानते हैं। शाहीन अफरीदी ने बताया कि उन्होंने सीनियर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी से गेंदबाजी के बहुत सारे गुण सीखे हैं। 

कल दोनों खिलाड़ियों की हुई थी मुलाकात 

 

कल भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ जिस मैदान पर वॉर्म अप मैच था, उसी मैदान पर पाकिस्तान का इंग्लैंड के साथ वॉर्म अप मैच भी था। इसलिए दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात हुई, और आपस में बात भी हुई। इस बातचीत में शाहीन ने शमी से पूछा कि 'कैसे हो शमी भाई?' फिर शाहीन ने शमी से कहा, “जब से मैंने बॉलिंग की शुरुआत की है, मैं आपको फॉलो कर रहा हूँ, आपकी रिस्ट पोजीशन और सीम का कोई जवाब नहीं है।”

publive-image

इसके जवाब में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि "अगर रिलीज पॉइंट सही हो तो सीम भी सीधा हो जाएगा।" इस दौरान शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद शमी से गेंदबाजी के कुछ गुण भी सीखे। जिसका अब वीडियो भी वायरल हो रहा है, और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।    

Latest Stories