शाहिद आफरीदी ने दी विराट कोहली को सही समय पर रिटायरमेंट लेने की सलाह तो अमित मिश्रा ने ट्वीट के जरिए कर डाली बोलती बंद

टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में वापस आ चुके हैं, हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मैच में 1020 दिन के बाद उन्होंने अपना 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा था

author-image
By Abhishek Kumar
शाहिद आफरीदी ने दी विराट कोहली को सही समय पर रिटायरमेंट लेने की सलाह तो अमित मिश्रा ने ट्वीट के जरिए कर डाली बोलती बंद
New Update

टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में वापस आ चुके हैं, हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मैच में 1020 दिन के बाद उन्होंने अपना 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा था. इस शतक के साथ विराट ने अपने आलोचकों को भी जवाब दे दिया, जो उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहे थे.

अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले शाहिद आफरीदी ने विराट कोहली को सही वक्त पर रिटायरमेंट लेने की सलाह दे डाली है, जिसके बाद भारत की तरफ से क्रिकेटर अमित मिश्रा ने शाहिद आफरीदी को जवाब देते हुए बड़ी बेईज्जती कर दी है.

शाहिद आफरीदी ने विराट कोहली को दी सलाह तो भड़के अमित मिश्रा

publive-image

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने एक निजी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में विराट कोहली को सही समय पर क्रिकेट से संन्यास लेने का आग्रह किया है, इसमें उन्होंने कहा कि जब आप अपने करियर के सबसे ऊँचे मुकाम पर हो तब संन्यास लेने का बिल्कुल सही वक़्त रहता है.

शाहिद आफरीदी : "जब आप अपने चरम पर होते हैं तभी आपकी रिटायरमेंट का सही समय होता है, मुझे लगता है विराट अगर ऐसा करेंगे तो वो अच्छे तरीके से करेंगे, और मुझे उम्मीद है कि जैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी वैसे ही अपने करियर का अंत भी करेंगे."

आगे आफरीदी ने कहा, "आपको उस लेवल पर नहीं पहुंचना चाहिए जहां से आपको टीम से ड्राप करना पड़े.विराट एक चैंपियन खिलाड़ी है, और मेरा मानना है कि वह ऐसा ही करेंगे." इस पर भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा, "प्रिय शाहिद आफरीदी कुछ खिलाड़ी केवल एक ही बार संन्यास लेते हैं, आप कोहली को इन सब चीज़ों से दूर ही रहने दे."

अपने पुराने फॉर्म में वापस लौट चुके हैं किंग कोहली

publive-image

लगभग एक महीने के लम्बे ब्रेक के बाद एशिया कप में मैदान पर लौटे विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में 5 मैच खेले और 92 की औसत से 276 रन बनाकर एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन स्कोरर रहे हैं, इसमें उनके 2 अर्धशतक के साथ 1 नाबाद शतक भी शामिल रहे हैं.

लंबे वक़्त से 71वें शतक के इंतजार में बैठे फैन्स का इंतजार ख़त्म हुआ तो मैच के बाद विराट ने कहा, "जब मै ब्रेक के बाद आया तब तरोताजा हो गया था, मै बिल्कुल भी हताश या निराश नहीं था, मुझे तभी एहसास हुआ कि मै कितना थक गया था. इस ब्रेक ने मुझे फिर से अपने खेल को एन्जॉय करने का मौका दिया है."

#Virat Kohli #Shahid Afridi #Amit Mishra
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe