T20 World Cup 2022 में वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन, कोच Phil Simmons ने किया इस्तीफे का एलान

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों टी20 विश्वकप 2022 खेला रहा है। टूर्नामेंट में अभी सुपर-12 के मुकाबले खेले जा रहे हैं, इससे पहले क्वालिफाइंग राउंड के मैच खेले गए थे।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
T20 World Cup 2022 में वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन, कोच Phil Simmons ने किया इस्तीफे का एलान

West Indies, T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों टी20 विश्वकप 2022 खेला रहा है। टूर्नामेंट में अभी सुपर-12 के मुकाबले खेले जा रहे हैं, इससे पहले क्वालिफाइंग राउंड के मैच खेले गए थे। इनमें दो बार की टी20 विजेता वेस्टइंडीज क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई। टीम का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा कि वह सुपर-12 में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर सके।

विंडीज के इस शर्मनाक प्रदर्शन को देखते हुए उनके कोच फिल सिमंस ने अपने पद से इस्तीफा देने का एलान दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है। West Indies ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, यह सिमंस की बतौर कोच आखिरी सीरीज होगी।

इस विश्वकप में प्रदर्शन

टी20 विश्वकप 2022 में वेस्टइंडीज टीम काफी फीकी नजर आई। सबसे ज्यादा दो बार टी20 विश्वकप जीतने वाली कैरेबियाई टीम को इस बाद क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रन से हराया था, वहीं 8वें मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 31 रन से मात दी थी। कैरेबियन टीम का आयरलैंड के खिलाफ करो या मरो वाला मुकाबला था, लेकिन इस मैच में भी टीम 9 विकेट से हारकर टी20 विश्वकप से बाहर हो गई। 

 

सिमंस का करियर

बात करें अगर फिल सिमंस की तो वह फरवरी 2015 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच बनाए गए थे। वनडे विश्वकप समाप्त होने के बाद उन्हें कोच नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान टीम ने टी20 विश्वकप 2016 में जीत दर्ज की थी। विंडीज से पहले सिमंस 8 साल तक आयरलैंड के कोच रहे थे।

उन्होंने अपने करियर में 26 टेस्ट और 143 वनडे मैच खेले। टेस्ट की 47 पारियों में उन्होंने 22.26 की औसत और 51.83 के स्ट्राइक रेट से 1002 रन बनाए। साथ ही 4 विकेट भी चटकाए। वहीं एक दिवसीय में उन्होंने 28.93 की औसत और 67.96 के स्ट्राइक रेट से 3675 रन बनाए, साथ ही 83 विकेट भी अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें: कोहली की 'विराट' पारी पर जमकर नाचीं और चिल्लाईं Anushka Sharma, शेयर किया भावुक पोस्ट

Latest Stories