आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का सुपर-12 मुकाबला कल 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इसके ठीक अगले दिन मेलबर्न में 23 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सबसे हाई वोल्टेज मैच होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान की टीम को तगड़ा झटका लगा है।
पाकिस्तान के मिडिल आर्डर बैट्समैन शान मसूद नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए है। हालांकि अभी इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया से की खास अपील, 'ए नीली जर्सी वालों, इस बार फिर से विश्वकप उठा लो'
सिर पर बॉल लगने के बाद गिर पड़े शान मसूद
पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज शान मसूद भारत-पाक मैच से पहले नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान मोहम्मद नवाज की गेंद आकर उनके सिर के पिछले हिस्से में गर्दन की तरफ जाकर लग गई, जिसके बाद मसूद वहीं जमीन पर गिर पड़े।
Breaking: Shan Masood taken to the hospital after the ball struck the right side of his head. We wish him a speedy recovery. #SportsYaari
pic.twitter.com/XK0m180OKL— Sushant Mehta (@SushantNMehta) October 21, 2022
शान मसूद का यह चोट काफी गंभीर बताया जा रहा है, क्योंकि जब वह गिरे तब 5-6 मिनट तक जमीन से उठ नहीं पाए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अब वहां डॉक्टर उनका स्कैन कर जांच करेंगे, तभी इस चोट की गंभीरता का पता लगाया जा सकेगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत-पाकिस्तान की स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।
रिजर्व खिलाड़ी: उस्मान कादिर , मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी।