IPL Auction: वर्ल्डकप जिताने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी की चांदी, GT ने बेस प्राइस का 15 गुना पैसा लुटाया

author-image
By Rajat Gupta
IPL Auction: वर्ल्डकप जिताने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी की चांदी, GT ने बेस प्राइस का 15 गुना पैसा लुटाया
New Update

Shivam Mavi, Gujarat Titans, GT: आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में मेगा ऑक्शन जारी है। 405 खिलाड़ी अपनी किस्मत का फैसला आजमा रहे हैं। कई बड़े खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी जमकर पैसा लुटा रही हैं। वहीं कई प्लेयर ऐसे भी हैं जिन्हें आशा से कई गुना ज्यादा पैसा मिल गया है। इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड बोली लगाकर 18 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा। वहीं 40 लाख बेस प्राइस वाले शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल 2018 से लेकर 2022 तक वह कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे। अंडर-19 विश्वकप में मावी ने शानदार गेंदबाजी भी की थी। 

आईपीएल में खेले 32 मुकाबले

मावी ने अपनी करियर में 32 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 31.40 की औसत और 8.71 की इकॉनमी से 30 विकेट चटकाए हैं। 4/21 इंडियन प्रीमियर लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा उन्होंने 51 रन भी बनाए हैं। बल्ले से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन है। आईपीएल 2018 में मावी ने 9 मैच खेले थे और 5 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं आईपीएल 2020 में उन्होंने 8 मुकाबलों में 9 विकेट, आईपीएल 2021 के 9 मैचों में 11 विकेट और आईपीएल 2022 के 6 मुकाबलों में 5 विकेट चटकाए थे। 

IPL में अब तक प्रदर्शन

  • आईपीएल 2022: 5 विकेट
  • आईपीएल 2021: 11 विकेट
  • आईपीएल 2020: 9 विकेट
  • आईपीएल 2018: 5 विकेट

GT ने इन खिलाड़ियों को भी खरीदा

मावी के अलावा गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ को भी खरीदा है। GT ने न्यूजीलैंड के लिमिटेड ओवर कप्तान केन विलियमसन को बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल 2022 में केन विलियमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान को ही रिलीज कर दिया था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने श्रीकर भरत को 1 करोड़ 20 लाख और ओडियन स्मिथ को बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीद लिया है।

ये भी पढ़ें- सैम करन, ग्रीन से लेकर बेन स्टोक्स तक, इन खिलाड़ियों की मिनी ऑक्शन में हुई मेगा कमाई

#IPL #gt #team india #IPL 2023 #IPL Auction #gujrat titans #shivam mavi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe