बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का 9वां सीजन खेला जा रहा है। सोमवार को चट्टोग्राम चैलेंजर्स और रंगपुर राइडर्स के बीच टूर्नामेंट का 21वां मुकाबला खेला गया। मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुआ, जहां रंगपुर ने शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबला 55 रन से जीता।
रंगपुर राइडर्स की जीत के सबसे बड़े हीरो टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) रहे। शोएब का बल्ला चट्टोग्राम चैलेंजर्स के खिलाफ जमकर बोला।
BPL T20 2023: Match Day 11
Match 21: Chattogram Challengers vs Rangpur RidersEkramul Haque “Most Enthusiastic Fan of the Match”
23rd January, 2023#BPL | #BCB | #Cricket pic.twitter.com/EoLAmXFj2M
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) January 23, 2023
छा गए मलिक
मैच की शुरुआत रंगपुर राइडर्स के टॉस हारकर पहले बैटिंग करने के साथ हुई और टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना डाले। शोएब मलिक ने केवल 45 गेंदों पर 75 रन की जोरदार पारी खेली। 166.67 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले मलिक ने अपनी पारी 5 चौके और इतने ही छक्के लगाए। यानी 50 रन तो उन्होंने सिर्फ चौके और छक्कों से ही बना डाले।
खास बात ये रही कि पूर्व पाक कैप्टन ने यह पारी लगातार 3 दिन तक तेज बुखार में रहने के बाद खेली। 19 जनवरी को फॉर्च्यून बरिशाल के खिलाफ हुए मैच के बाद शोएब को वायरल फीवर हुआ था। 3 दिन तक उनको 'High Fever' रहा। लेकिन 23 जनवरी को वह मैदान पर उतरे और चट्टोग्राम के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। टी20 फॉर्मेट में उनका ये 75वां अर्धशतक रहा।
मैच की बात करें तो 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चट्टोग्राम चैलेंजर्स की टीम 16.3 ओवर के खेल में 124 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कप्तान शुवगत होम (52) टॉप स्कोरर रहे। रंगपुर की ओर से हारिस रऊफ ने 3 विकेट चटकाए।
Shoaib Malik was suffering from high fever since last 3 days. Today, he smashed 75* off just 45 balls. Vintage Malik.
— Saif Ahmed (@saifahmed75) January 23, 2023
शानदार फॉर्म में हैं शोएब
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शोएब मलिक का बल्ला खूब आग उगल रहा है। अभी तक टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में 40 वर्षीय खिलाड़ी ने 56.25 की शानदार औसत और 135.54 के स्ट्राइक रेट से कुल 225 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले।
पाक टीम में वापसी की उम्मीद
शोएब मलिक टेस्ट और वनडे क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके हैं, लेकिन टी20 टीम में उन्हें वापसी की पूरी उम्मीद है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी उनको पाक स्क्वॉड में चुने जाने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन उनको मौका नहीं मिला।
मलिक ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। अभी तक उन्होंने 124 T20I मैचों में 31.22 की औसत और 125.64 के स्ट्राइक रेट से कुल 2435 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक देखने को मिले। वह 28 विकेट भी ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें- ईशान और गिल के बाद अब ये 5 खिलाड़ी भी वनडे में जल्द लगा सकते हैं दोहरा शतक