IND vs NZ 1st ODI, India vs New Zealand, MS Dhoni, Shreyas Iyer: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए। टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने 76 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है।
बनाया यह खास रिकॉर्ड
अय्यर न्यूजीलैंड की जमीं पर माही का रिकॉर्ड तोड़ने में कायम रहे। वह कीवी धरती पर लगातार 4 बार 50 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड में लगातार 3 अर्धशतक लगाए थे। वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर का यह ओवरऑल 13वां अर्धशतक है। इसके अलावा वह एकदिवसीय की पिछली आठ पारियों में छठी फिफ्टी लगा चुके हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड में खेले तीन मैचों में अय्यर ने नाबाद 103, 52 रन और 62 रन बनाए थे। वहीं आज पहले वनडे और अपने चौथे मैच में 80 रन बनाए। अपनी इस पारी में अय्यर में 4 चौके और 4 छक्के लगाए।
अय्यर का वनडे करियर
श्रेयस अय्यर ने 10 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 34 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 31 पारियों में उन्होंने 1379 रन बनाए हैं। अय्यर अपने वनडे करियर में अब तक 13 अर्धशतक और 2 शतक लगा चुके हैं। एकदिवसीय में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 113 रन है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन।
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।