Shreyas Iyer, Rahul Dravid: वनडे के बाद अब भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से शुरू होगा। इससे पहले टीम इंडिया ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने हेड कोच राहुल द्रविड़ की उपस्थिति में शॉर्ट बॉल का अभ्यास किया। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी भी कराई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम है।
शॉर्ट बॉल है कमजोरी
बात करें श्रेयस अय्यर की तो पिछले एक साल में शॉर्ट बॉल उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बनकर सामने आई है। आईपीएल 2022 के दौरान भी केकेआर के कप्तान को कई बार शॉर्ट बॉल पर अपना विकेट गंवाते हुए देखा गया था। एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में अय्यर इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने शॉर्ट बॉल के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए थे। उनकी इसी कमजोरी का फायदा केकेआर में उनके साथ बतौर कोच काम कर चुके ब्रैंडन मैकुलम ने उठाया था।
Shreyas Iyer preparing for the short stuff under Rahul Dravid’s watchful eyes.#INDvsBangladesh #INDvsBAN #SportsYaari pic.twitter.com/8YLsqahAcF
— Sports Yaari (@YaariSports) December 12, 2022
सुधार का कर रहे प्रयास
इंग्लैंड के हेड कोच मैकुलम ड्रेसिंग रूम से इशारों-इशारों में ही अय्यर के खिलाफ शॉर्ट बॉल करने की अपील कर रहे थे। युवा तेज गेंदबाज मैट पॉट्स ने अपने कोच की बात मानते हुए अय्यर को छोटी गेंद पर आउट किया। अय्यर अपनी इस कमी पर लगातार काम कर रहे हैं। सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वह इस कमी पर सुधार करते नजर आए। कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी मदद भी की और कई जरूरी टिप्स भी उन्हें दिए। ऐसे में देखना होगा कि वह टेस्ट मैच में कैसे छोटी गेंद का सामना करते हैं।
गेंदबाजी का अभ्यास किया
इसके अलावा अय्यर ने गेंदबाजी का अभ्यास भी किया। उन्होंने नेट्स पर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को गेंदबाजी भी की। टीम इंडिया भी मिडिल ऑर्डर में गेंदबाजी के लिए पार्ट टाइम बॉलर चाहती है। अगर टीम इंडिया के पास ऐसे बल्लेबाज होंगे जो कुछ ओवर निकालकर दे सकते हैं, मैन इन ब्लू 5 बॉलिंग ऑप्शन के साथ भी मैदान पर उतर सकती है। अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट भी चटकाए हैं। श्रेयस ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भी कुछ ओवर बॉलिंग भी की है।
Shreyas Iyer is bowling to Virat Kohli and Cheteshwar Pujara. Shardul Thakur and Kuldeep Yadav facing net bowlers.#INDvsBangladesh #INDvsBAN #SportsYaari pic.twitter.com/50Bm26eleV
— Manoj Dimri (@manoj_dimri) December 12, 2022
बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।