IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, बोर्ड ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी बुधवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।

author-image
By admin
New Update
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, बोर्ड ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

Shreyas Iyer, Shreyas Iyer ruled out, Rajat Patidar, New Zealand ODI series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी बुधवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रजत पाटीदार को मौका दिया गया है। हाल ही में श्रीलंका खिलाफ मिडिल ऑर्डर में अय्यर ने संतोषजनक प्रदर्शन किया था। पहले वनडे में उन्होंने 28, दूसरे वनडे में 28 और आखिरी मैच में 38 रन बनाए थे।

बीसीसीआई का ट्वीट

अपने ट्वीट में बोर्ड ने बताया, टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है।

 

घरेलू क्रिकेट में पाटीदार का प्रदर्शन

रजत पाटीदार ने 50 फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 84 पारियों में 46.43 की औसत और 52.08 के स्ट्राइक रेट से 3668 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 20 अर्धशतक और 11 शतक निकले। 51 लिस्ट ए मैच की 50 पारियों में उन्होंने 34.33 की औसत और 97.45 के स्ट्राइक रेट से 1648 रन बनाए हैं। लिस्ट में पाटीदार ने 8 फिफ्टी और 3 सेंचुरी जड़ी हैं। इसके अलावा 45 टी20 की 44 पारियों में रजत ने 37.58 की औसत और 147.93 के स्ट्राइक रेट से 1466 रन जड़े हैं। इनमें 1 अर्धशतक भी शामिल है। 

भारत का वनडे स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर इतिहास रचने को तैयार कोहली, इस बार सहवाग-पोंटिंग के रिकॉर्ड पर है नजर

Latest Stories