WPL auction, Women's Premier League: वुमेंस अंडर 19 टी20 विश्वकप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया। शेफाली वर्मा की कप्तान वाली टीम ने फाइनल में ग्रेस स्क्रिवेंस की टीम को 7 विकेट से मात दी। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा। कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी के दिल में जगह बनाई।
इस साल होने वाली महिला प्रीमियर लीग में इन प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लग सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी में WPL के लिए ऑक्शन होगा। आइए जानते हैं वुमेंस अंडर-19 टीम की किन खिलाड़ियों को ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है।
श्वेता सेहरावत
टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज श्वेता का बल्ला टूर्नामेंट में जमकर चला। उन्होंने विश्वकप के 7 मैच की 7 पारियों में 99 की औसत और 139.44 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए। इसमें 3 फिफ्टी भी शामिल हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। उपकप्तान श्वेता ने भारत के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंदों पर नाबाद 92 रन की पारी खेली।
दूसरे मैच में उन्होंने यूएई के खिलाफ नाबाद 74 रन बनाए। स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 31 रन जड़े। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्वेता 21 रन ही बना सकीं। इसके बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सहरावत का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 5 रन बना सकीं।
तितास साधु
वुमेंस अंडर-19 टी20 विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए। बंगाल की पेसर साधु ने निर्णायक मुकाबले में 4 ओवर में 1.50 की इकॉनमी से 6 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तितास दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की तरह गेंद को स्विंग और बाउंस कराने में सक्षम हैं। ऐसे में वुमेंस प्रीमियर लीग में कई फ्रेंचाइजी उन पर बड़ी बोली लगा सकती हैं।
पार्श्वी चोपड़ा
वुमेंस अंडर-19 विश्वकप में पार्श्वी ने टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। लेग स्पिनर ने 6 मुकाबलों में 7 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किए। वह टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 सफलता प्राप्त कीं। ऐसे में WPL के लिए होने वाले ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी इस युवा खिलाड़ी पर बोली लगा सकती हैं।
अर्चना देवी
दाएं हाथ की ऑफ-स्पिनर अर्चना ने टीम इंडिया को विजेता बनाने में खासी मदद की। उन्होंने टूर्नामेंट के 7 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए। फाइनल मैच में अर्चना ने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 सफलता प्राप्त कीं। इसके अलावा उनके एक शानदार कैच पर सभी का ध्यान गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था। ऑक्शन में अर्चना पर पैसों की बारिश हो सकती है।
हृषिता बसु
विकेटकीपर बल्लेबाज बसु को टॉप ऑर्डर के शानदार प्रदर्शन के चलते विश्वकप में ज्यादा मौके नहीं मिले। वह लोअर ऑर्डर में तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज पर ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती हैं।